The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indian MBBS student found dead in russia after been missing for 19 days

बीस बीघा जमीन बेच बेटे को भेजा था रूस, अब ताबूत में घर लौटेगा! नदी किनारे मिला शव

छात्र Rajasthan के Alwar जिले के लक्ष्मणगढ़ के कफनवाड़ा गांव का रहने वाला था. वह Russia के Ufa शहर में स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS थर्ड ईयर का स्टूडेंट था. दीवाली के दिन से वह लापता चल रहा था.

Advertisement
Indian MBBS student found dead in russia after been missing for 19 days
मृतक छात्र अजीत सिंह चौधरी. (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
7 नवंबर 2025 (Published: 11:58 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस में MBBS की पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र की लाश नदी में मिली है. वह पिछले 19 दिनों से लापता था. उसके परिवार को गुरुवार, 6 नवंबर को उसकी मौत की जानकारी मिली. बताया गया है कि परिवार ने बेहद मुश्किलों से पैसे जमा करके उसे रूस भेजा था, जिससे उसका भविष्य अच्छा हो. उसकी मौत की खबर से परिवार की उम्मीदें भी टूट गई हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने छात्र की मौत की जानकारी देते हुए बताया कि उसका नाम अजीत सिंह चौधरी है. वह राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के कफनवाड़ा गांव का रहने वाला था. वह रूस के उफा शहर में स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS थर्ड ईयर का स्टूडेंट था. जितेंद्र सिंह के मुताबिक वह दिवाली के दिन से लापता था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया,

अजीत को उसके परिवार ने बड़ी उम्मीदों और मेहनत के साथ पैसे जुटाकर डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए रूस भेजा था. करीब 19 दिन पहले वहां नदी किनारे अजीत के कपड़े, मोबाइल और जूते मिले थे. उसकी गुमशुदगी की खबर सुनकर परिवार बेहद परेशान हो गया था और उसके ठीक होने की प्रार्थना कर रहा था. अजीत के चाचा सहित परिवार के लोगों ने मुझसे भी मुलाकात की थी. हमने रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार जी के माध्यम से बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी और लोकल पुलिस से संपर्क कर फीडबैक लिया था. आज नदी में अजीत का शव मिलने का समाचार बेहद परेशान करने वाला है. परिवार के लिए यह बेहद दुःख की घड़ी है. संदिग्ध परिस्थिति में हमने एक होनहार लड़के को खो दिया है.

यह भी पढ़ें- बैंकॉक से आया, लंदन जाना था, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से ही फरार हो गया ब्रिटिश यात्री, सिक्योरिटी धरी रह गई

पोस्टमार्टम के बाद भेजा जाएगा शव

कांग्रेस नेता ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से अजीत का शव वापस भारत लाने की अपील की. उन्होंने मामले की जांच की भी मांग उठाई और कहा कि वह चाहते हैं कि छात्र के परिवार को विदेश मंत्रालय के दफ्तरों के चक्कर ना काटना पड़े. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अजीत के परिवार ने उसे रूस भेजने के लिए 20 बीघा जमीन बेचकर पैसे जुटाए थे, लेकिन उसकी मौत की खबर मिलने से परिवार टूट गया है. रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि शव का पोस्टमार्टम रूस में एक मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा. इसमें दो दिन लगने की उम्मीद है. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत वापस भेज दिया जाएगा.

वीडियो: दुबई के ट्रैवेल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद की मौत, सोशल मीडिया पर लोग भावुक होकर क्या लिख रहे हैं?

Advertisement

Advertisement

()