The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indian man kills sex offender in US tells cops he wanted to kill one for years

अमेरिका में भारतीय युवक ने सेक्स ऑफेंडर की गला रेत कर हत्या की, बोला- 'बहुत मजेदार'

सुरेश ने ब्रिमर का नाम सेक्स ऑफेंडर डेटाबेस में देखा और फिर एक पब्लिक अकाउंटेंट बनने का नाटक किया. वो दरवाजे-दरवाजे जाकर क्लाइंट तलाशने का बहाना बनाकर घूम रहा था.

Advertisement
Indian man kills sex offender in US tells cops he wanted to kill one for years
पुलिस ने सुरेश को मौके से हिरासत में ले लिया. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
25 सितंबर 2025 (Published: 06:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि आरोपी ने ये कदम इस वजह से उठाया क्योंकि पीड़ित शख्स का नाम पब्लिक सेक्स ऑफेंडर रजिस्ट्री में शामिल था. पुलिस ने आरोपी की पहचान 29 वर्षीय वरुण सुरेश के रूप में की है. उसने 71 वर्षीय डेविड ब्रिमर की हत्या कर दी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना फ्रेमोंट शहर में डेविड ब्रिमर के घर पर हुई. हत्या के बाद पुलिस को सूचित किया गया. घटनास्थल पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक ब्रिमर की मौत हो चुकी थी. ब्रिमर का नाम कैलिफोर्निया की मेगन लॉ वेबसाइट पर सेक्स ऑफेंडर के रूप में दर्ज था. एक बच्चे के साथ यौन शोषण करने के आरोप में उन्हें नौ साल की जेल की सजा हुई थी. उनकी हत्या के बाद पुलिस ने सुरेश को मौके से हिरासत में ले लिया.

सेक्स ऑफेंडर को ‘मरना ही चाहिए’

पूछताछ के दौरान सुरेश ने पुलिस को बताया कि सभी सेक्स ऑफेंडर को ‘मरना ही चाहिए’. उसने ये भी खुलासा किया कि वो लंबे समय से ऐसे किसी शख्स को मारना चाहता था. सुरेश ने ब्रिमर का नाम सेक्स ऑफेंडर डेटाबेस में देखा और फिर एक पब्लिक अकाउंटेंट बनने का नाटक किया. वो दरवाजे-दरवाजे जाकर क्लाइंट तलाशने का बहाना बनाकर घूम रहा था. किसी को शक ना हो, इस वजह से वो नोटबुक, कॉफी और बैग अपने साथ रखता था.

पीछा कर की हत्या

ब्रिमर के घर जाने से पहले, सुरेश उसके पड़ोसियों के घरों पर गया. जिससे उसकी हरकतों पर किसी को शक न हो. जब वो ब्रिमर के पास पहुंचा, उसने पहले उनसे हाथ मिलाया और कहा, "मुझे पता था कि मैं सही व्यक्ति के पास हूं." इसके बाद उसने ब्रिमर का पीछा किया और उसे एक पड़ोसी के घर में पकड़ लिया. जहां उसने ब्रिमर की गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद सुरेश ने गंभीर रूप से घायल ब्रिमर से पश्चाताप करने को कहा. लेकिन जब वो रेंगकर भागने की कोशिश करने लगे, तो उसने उनका गला रेत दिया.

'कोई पछतावा नहीं'

पुलिस ने बताया कि ब्रिमर की हत्या के बाद सुरेश को कोई पछतावा नहीं हुआ. उसने कथित तौर पर हत्या को ‘बहुत मजेदार’ बताया. सुरेश ने ये भी माना कि हत्या के बाद वो खुद पुलिस को बुलाता, उसकी फरार होने की कोई भी योजना नहीं था. हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं था जिसके लिए वो पकड़ा गया है. 2021 में उसे फ्रेमोंट के हयात प्लेस में एक बैग छोड़ने के बाद फर्जी बम की धमकी, आपराधिक धमकियों और चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

वीडियो: अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की हत्या, अपराधी का क्राइम रिकॉर्ड आया सामने

Advertisement

Advertisement

()