अमेरिका में भारतीय युवक ने सेक्स ऑफेंडर की गला रेत कर हत्या की, बोला- 'बहुत मजेदार'
सुरेश ने ब्रिमर का नाम सेक्स ऑफेंडर डेटाबेस में देखा और फिर एक पब्लिक अकाउंटेंट बनने का नाटक किया. वो दरवाजे-दरवाजे जाकर क्लाइंट तलाशने का बहाना बनाकर घूम रहा था.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि आरोपी ने ये कदम इस वजह से उठाया क्योंकि पीड़ित शख्स का नाम पब्लिक सेक्स ऑफेंडर रजिस्ट्री में शामिल था. पुलिस ने आरोपी की पहचान 29 वर्षीय वरुण सुरेश के रूप में की है. उसने 71 वर्षीय डेविड ब्रिमर की हत्या कर दी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना फ्रेमोंट शहर में डेविड ब्रिमर के घर पर हुई. हत्या के बाद पुलिस को सूचित किया गया. घटनास्थल पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक ब्रिमर की मौत हो चुकी थी. ब्रिमर का नाम कैलिफोर्निया की मेगन लॉ वेबसाइट पर सेक्स ऑफेंडर के रूप में दर्ज था. एक बच्चे के साथ यौन शोषण करने के आरोप में उन्हें नौ साल की जेल की सजा हुई थी. उनकी हत्या के बाद पुलिस ने सुरेश को मौके से हिरासत में ले लिया.
सेक्स ऑफेंडर को ‘मरना ही चाहिए’पूछताछ के दौरान सुरेश ने पुलिस को बताया कि सभी सेक्स ऑफेंडर को ‘मरना ही चाहिए’. उसने ये भी खुलासा किया कि वो लंबे समय से ऐसे किसी शख्स को मारना चाहता था. सुरेश ने ब्रिमर का नाम सेक्स ऑफेंडर डेटाबेस में देखा और फिर एक पब्लिक अकाउंटेंट बनने का नाटक किया. वो दरवाजे-दरवाजे जाकर क्लाइंट तलाशने का बहाना बनाकर घूम रहा था. किसी को शक ना हो, इस वजह से वो नोटबुक, कॉफी और बैग अपने साथ रखता था.
पीछा कर की हत्याब्रिमर के घर जाने से पहले, सुरेश उसके पड़ोसियों के घरों पर गया. जिससे उसकी हरकतों पर किसी को शक न हो. जब वो ब्रिमर के पास पहुंचा, उसने पहले उनसे हाथ मिलाया और कहा, "मुझे पता था कि मैं सही व्यक्ति के पास हूं." इसके बाद उसने ब्रिमर का पीछा किया और उसे एक पड़ोसी के घर में पकड़ लिया. जहां उसने ब्रिमर की गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद सुरेश ने गंभीर रूप से घायल ब्रिमर से पश्चाताप करने को कहा. लेकिन जब वो रेंगकर भागने की कोशिश करने लगे, तो उसने उनका गला रेत दिया.
'कोई पछतावा नहीं'
पुलिस ने बताया कि ब्रिमर की हत्या के बाद सुरेश को कोई पछतावा नहीं हुआ. उसने कथित तौर पर हत्या को ‘बहुत मजेदार’ बताया. सुरेश ने ये भी माना कि हत्या के बाद वो खुद पुलिस को बुलाता, उसकी फरार होने की कोई भी योजना नहीं था. हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं था जिसके लिए वो पकड़ा गया है. 2021 में उसे फ्रेमोंट के हयात प्लेस में एक बैग छोड़ने के बाद फर्जी बम की धमकी, आपराधिक धमकियों और चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
वीडियो: अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की हत्या, अपराधी का क्राइम रिकॉर्ड आया सामने