The Lallantop
Advertisement

सेना के 800 जवान ट्रेन से कटरा के रास्ते दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे, ऐसा पहली बार हुआ है

Jammu Kashmir News: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण जम्मू-कश्मीर जाने वाले विमानों को कैंसिल कर दिया गया था. इसके कारण छुट्टी पर गए कई जवान अपने लोकेशन पर फंस गए थे.

Advertisement
Indian Solders Rail Journey in Jammu Kashmir
सेना के 800 जवान ट्रेन से कटरा से श्रीनगर पहुंचे. (फाइल फोटो: ANI)
pic
रवि सुमन
15 मई 2025 (Published: 10:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय सेना के लगभग 800 जवान ट्रेन से कटरा के रास्ते दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे. ऐतिहासिक रूप से ऐसा पहली बार हुआ. उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) के पूरा होने के बाद इस तरह की ये पहली यात्रा है. सेना के उन जवानों ने यात्रा की जो छुट्टी पर थे. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) जाने वाले विमानों को कैंसिल कर दिया गया था. इसके कारण ये जवान अपने लोकेशन पर फंस गए थे.

डिफेंस-सिक्योरिटी से जुड़े सूत्रों के हवाले से द प्रिंट ने इस मामले को रिपोर्ट किया है. उन्होंने बताया कि ट्रेन दिल्ली से चली और कटरा में रुकी. वहां से सेना के जवान एक अलग ट्रेन में बैठे और फिर श्रीनगर पहुंचे. कटरा से श्रीनगर पहुंचने में 4 घंटे का समय लगा.

इसी साल जनवरी में कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली रेलमार्ग का अंतिम परीक्षण किया गया. इसके लिए 22 बोगियों वाली एक ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चली थी.

पीएम मोदी की यात्रा स्थगित हो गई थी

अधिकारियों ने मेन लाइन पर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के लिए 85 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड की अनुमति दी है. टर्नआउट (जहां दो रेलवे लाइन मिलते हैं) पर ये स्पीड 15 किलोमीटर प्रति घंटे है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने कटरा से श्रीनगर खंड का उद्घाटन करने वाले थे. लेकिन खराब मौसम के कारण उनकी यात्रा स्थगित हो गई.

कश्मीर को रेलमार्ग से जोड़ने का प्रोजेक्ट 1997 में ही शुरू हुआ था. लेकिन भौगोलिक कारणों से और मौसम की चुनौतियों के कारण ये डेडलाइन आगे बढ़ता रहा.

ये भी पढ़ें: लोको पायलट 13 से 15 घंटे काम करने को मजबूर, रेलवे की जांच में खुलासा

272 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग का प्रोजेक्ट

USBRL प्रोजेक्ट में कुल 272 किलोमीटर लंबा रेलमार्ग बनना है. 209 किलोमीटर पर काम शुरू किया गया था. पहले चरण में 118 किलोमीटर लंबे काजीगुंड-बारामूला सेक्शन पर अक्टूबर 2009 में काम शुरू किया गया था. इसके बाद जून 2013 में 18 किलोमीटर लंबे बनिहाल-काजीगुंड, जुलाई 2014 में 25 किलोमीटर लंबे उधमपुर-कटरा और पिछले साल फरवरी में 48.1 लंबे बनिहाल-संगलदान सेक्शन पर काम शुरू हुआ था.

वीडियो: तारीख: कहानी बलूचिस्तान की जिसने पाकिस्तान से अपनी आजादी की घोषणा कर दी है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement