'नूर खान एयरबेस तबाह हुआ, जवान घायल हुए', ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का बड़ा खुलासा
Pakistan के विदेश मंत्री Ishaq Dar ने कहा कि भारत ने 'Operation Sindoor' के दौरान पाकिस्तान की तरफ 36 घंटे में 80 ड्रोन भेजे थे.

पाकिस्तान ने पहली बार यह माना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने ‘नूर खान एयरबेस’ (Nur Khan Airbase) को निशाना बनाया था. उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की तरफ 36 घंटों में 80 ड्रोन भेजे थे. उन्होंने कहा कि हमले में सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा और वहां तैनात जवान घायल हुए.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इशाक डार ने शनिवार, 27 दिसंबर को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. डार ने कहा कि भारत ने रावलपिंडी के चकलाल इलाके में स्थित नूर खान वायुसेना अड्डे को निशाना बनाया था. आगे कहा,
36 घंटों में कम से कम 80 ड्रोन भेजे गए. हम 80 में से 79 ड्रोनों को रोकने में सफल रहे. केवल एक ड्रोन ने सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया और कुछ जवान घायल हुए.
इशाक डार ने इन हमलों को काफी हद तक नियंत्रित बताया. हमलों के बाद की घटनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में 9 मई की रात को एक इमरजेंसी मीटिंग की गई. आगे कहा कि भारत ने 10 मई की सुबह नूर खान एयर बेस पर हमला करके ‘गलती’ की.
पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) ने दी प्रतिक्रिया
भारतीय सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) केजेएस ढिल्लों ने विदेश मंत्री इशाक डार के सीमित नुकसान के दावों पर सवाल उठाया. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उन्होंने कहा,
अगर 138 वीरता पुरस्कार मरणोपरांत दिए गए, तो इसका मतलब है कि ऑपरेशन के दौरान कम से कम 400 से 500 लोग मारे गए थे. यह कहना कि केवल मामूली चोटें आई थीं, लॉजिकल नहीं है.
उन्होंने उन वीडियोज की तरफ भी इशारा किया, जिनमें नूर खान बेस आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दे रहा है. ये वीडियो पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा कथित तौर पर शूट किए गए थे.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के नूर खान और मुरीद एयरबेस पर भारत के हमले का सबसे तगड़ा सबूत!
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे. भारत ने इसके जवाब में 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस ऑपरेशन की शुरुआत पाकिस्तान और PoK स्थित नौ आतंकी ठिकानों (कैंप) पर हमलों से हुई और बाद में इसमें सैन्य ठिकानों को भी शामिल कर लिया गया. भारतीय सेना ने सरगोधा, रफीकी, जैकबाबाद और मुरीदके समेत 11 पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाया था.
वीडियो: 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के एयरबेस पर दागी गई थी ब्रह्मोस मिसाइल, सबूत मिले हैं

.webp?width=60)

