The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान के नूर खान और मुरीद एयरबेस पर भारत के हमले का सबसे तगड़ा सबूत!

Pakistan Air Base Attack Proof: ये हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीरें मैक्सार टेक्नोलॉजीज नाम की कंपनी ने उपलब्ध कराई हैं. इन सैटेलाइट इमेज में देखा जा सकता है कि मुरीद एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले के बाद एक 3 मीटर चौड़ा गड्ढा है.

Advertisement
Operation Sindoor: Major structural damage On Pakistan's Important Air base
मुरीद एयर बेस को पहुंचा था काफी नुकसान. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
बिदिशा साहा
font-size
Small
Medium
Large
28 मई 2025 (Published: 12:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के पाकिस्तान (India Pakistan Tension) पर जवाबी हमले में उसके कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. इससे जुड़ी कुछ और हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरें (High Resolution Photos of Pakistan Air Base) सामने आई हैं. इंडिया टुडे ने इन तस्वीरों का विश्लेषण करते हुए एक रिपोर्ट तैयार की है. तस्वीरों के हवाले से दावा किया गया है कि मुमकिन है कि भारत ने पाकिस्तान के संदिग्ध अंडरग्राउंड ठिकाने को निशाना बनाया था. 

मुरीद एयरबेस

रिपोर्ट के मुताबिक, ये हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीरें मैक्सार टेक्नोलॉजीज नाम की कंपनी ने उपलब्ध कराई हैं. इन सैटेलाइट इमेज में देखा जा सकता है कि मुरीद एयरबेस पर एक 3 मीटर चौड़ा गड्ढा है. यह गड्ढा एक सुरंगनुमा एंट्री गेट से सिर्फ 30 मीटर की दूरी पर है. माना जाता है कि यह ठिकाना पाकिस्तान के कमांड-एंड-कंट्रोल फंक्शंस या ड्रोन ऑपरेशंस से जुड़ा है. यही कारण हो सकता है कि भारत ने हमले के लिए इस ठिकाने को चुना. 

Murid Air Base 1
मुरीद बेस का यह इलाका बहुत ज़्यादा सुरक्षित माना जाता है. (फोटो- इंडिया टुडे)

इसे लेकर इंटेलिजेंस लैब में जियो-इंटेलिजेंस रिसर्चर डेमियन साइमन ने इंडिया टुडे को बताया,

यह इलाका काफी सुरक्षित माना जाता है. यहां डबल फेंसिंग, वॉच टावर जैसी कई लेयर की सिक्योरिटी है. इसी वजह से यह ठिकाना एक हाई वैल्यू टारगेट था.

X Post
डेमियन साइमन का X पोस्ट.

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा लगता है कि भारत की एयर स्ट्राइक ने हाई-वैल्यू वाले इस ठिकाने को काफी नुकसान पहुंचाया. फोटो से ये भी पता चलता है कि हमला कितना सटीक था. फिलहाल यह दावा सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर किया गया है. लेकिन अगर आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि हो जाती है तो यह भारत की ओर से पाकिस्तान में अंडरग्राउंड सैन्य ठिकाने को नष्ट करने का पहला मामला होगा.

साइमन ने कहा,

बेस पर अन्य जगह एक UAV कॉम्प्लेक्स और हैंगर से सटे कमांड-एंड-कंट्रोल बिल्डिंग की छत पर नुकसान दिखाई दे रहा है. छत पर साफतौर से निशान दिखाई दे रहे हैं. अंदर भी नुकसान के संकेत हैं, जिससे सीधा पता चलता है कि यहां हमला हुआ था.

Murid Air Base 2
LoC से 150 किलोमीटर दूर है मुरीद एयर बेस. (फोटो- इंडिया टुडे)

पाकिस्तान का मुरीद एयर बेस जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) से 150 किलोमीटर दूर है. यहां अमूमन पाकिस्तान के फाइटर जेट्स तैनात रहते हैं. कई ड्रोन ऑपरेशन्स भी यहीं से होते हैं. इतना ही नहीं यह एयरबेस सरगोधा और रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस को भी सपोर्ट देता है.

नूर खान एयर बेस

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नूर खान एयर बेस को भी निशाना बनाया गया था. पाकिस्तान के इस सैन्य ठिकाने को अनुमान से ज़्यादा नुकसान हुआ है. 25 अप्रैल की सैटेलाइट तस्वीरों में यहां सब कुछ सही दिखाई दे रहा है. 

k
नूर खान एयर बेस. (फोटो- इंडिया टुडे)

लेकिन 10 मई की तस्वीरों से पता चलता है कि कमांड और कंट्रोल यूनिट माने जाने वाले दो ट्रक सटीक भारतीय हमले में नष्ट हो गए. 17 मई की एक फॉलोअप फोटो में हमले वाली जगह के आसपास के क्षेत्र को साफ किया गया. यहां पर मिट्टी हटाने वाले कुछ वाहनों की मौजूदगी दिखाई दी.

गौरतलब है कि नूर खान बेस का इस्तेमाल C-130 हरक्यूलिस, साब 2000 और IL-78 ईंधन के लिए किया जाता है. इसी वजह से पाकिस्तान एयरफोर्स के लिए यह जगह रसद पहुंचाने और कमांड सेंटर के तौर पर बेहद अहम है. इस बेस का इस्तेमाल मिलिट्री ट्रांसपोर्ट और VIP उड़ानों के लिए होता है. इसलिए यह बेस पाकिस्तान वायुसेना के लिए बेहद अहम रणनीतिक और सैन्य ठिकाना है. 

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर में महिला सैनिकों की भूमिका पर पोस्ट का नाम होगा 'सिदूर पोस्ट'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement