The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • India Techie Clears Rs 53 Lakh Home Loan In 6 Years Shares Valuable Lessons

53 लाख का कर्जा 6 साल में चुकता, ये बंदा होम लोन वालों को कई सबक सिखा गया

शख्स ने लिखा कि शुरू में घर खरीदना बड़ा इमोशनल मोमेंट लगा था, पर जैसे-जैसे मेंटेनेंस के झमेले बढ़े, सारा रोमांस खत्म. ये भी बताया कि घर का मतलब सिर्फ प्रॉपर्टी नहीं, उसके सारे प्रॉब्लम्स का मालिक बनना है.

Advertisement
India Techie Clears Rs 53 Lakh Home Loan In 6 Years Shares Valuable Lessons
टेकी ने इंटरनेट पर अपना पर्सनल माइलस्टोन शेयर किया. (फोटो- pexels.com)
pic
प्रशांत सिंह
7 नवंबर 2025 (Published: 11:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कई इन्वेस्टर्स कहते हैं कि शुरुआती कमाई के दौरान घर नहीं लेना चाहिए. क्योंकि अक्सर होम लोन लेने के बाद उसे चुकाने में पसीने छूट जाते हैं. होम लोन के कुछ पीड़ित तो कहते हैं कि इसे भरते-भरते आप खत्म हो जाओगे लेकिन लोन खत्म नहीं होगा. वहीं कुछ का मानना है कि लोन लेकर घर लेना सही है. ये सवाल इन्वेस्टर्स और लोगों पर ही छोड़ देते हैं कि क्या करना सही है? फिलहाल बात करते हैं दिल्ली के एक बंदे की, जिसका दावा है कि उसने अपना होम लोन 6 साल में ही चुका दिया.

इस इंडियन टेकी ने इंटरनेट पर अपना ये ‘पर्सनल माइलस्टोन’ शेयर किया. रेडिट पर r/delhi सबरेडिट में उन्होंने एक पोस्ट किया. इसका टाइटल था: “I paid off Rs 53 lakh home loan in 6 years.”

पोस्ट में बंदे ने बताया कि उसने सितंबर 2019 में 53 लाख रुपये का होम लोन लिया था. छह साल बाद नवंबर 2025 में आखिरी EMI डाल कर आज़ादी की सांस ली. 6 साल, 72 EMI, और ढेर सारा मेंटल स्ट्रेस. लेकिन आखिरकार ‘FREE’ हो गए. इस शख्स ने ये भी लिखा कि शुरू में घर खरीदना बड़ा इमोशनल मोमेंट लगा था, पर जैसे-जैसे मेंटेनेंस के झमेले बढ़े, सारा रोमांस खत्म. ये भी बताया कि घर का मतलब सिर्फ प्रॉपर्टी नहीं, उसके सारे प्रॉब्लम्स का मालिक बनना है. 

पेपर पर आज उनका घर 1 करोड़ रुपये का हो चुका है, लेकिन बैंक अकाउंट देखो तो जीरो वाइब्स. वो बोले, "Net worth तो दिख रहा है भाई, पर liquidity कहां है?" फिर भी उन्होंने एक पॉजिटिव साइड भी बताई. होम लोन की EMI ने उसे हसल करना सिखाया. बोनस चेज करने की आदत डाली और पैसे मैनेज करने में मास्टर बना दिया.

X
रेडिट पोस्ट.

पोस्ट अब वायरल हो रही है, 15K+ upvotes और सैकड़ों कॉमेंट्स. जर्मनी की एक ऑटोमोटिव कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इस टेकी ने अपने घर का पूरा किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि कुल 67 लाख रुपये चुकाए. जिसमें 14 लाख रुपये तो सिर्फ ब्याज था. शख्स ने ये भी कहा कि विदेश शिफ्ट होने की वजह से लोन जल्दी क्लोज हो गया, वरना ये बोझ और लंबा खिंचता.

टेकी के इस पोस्ट पर लोगों ने कई तरह के कॉमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा,

“बधाई हो यार. तुमने जो हासिल किया है वो कोई मामूली बात नहीं, बल्कि बहुत बड़ी बात है. EMI का स्लीप साइकिल से दूर होना सबसे सुखद है, इसका जश्न मनाना जरूरी है.”

X
रेडिट कॉमेंट.

एक यूजर ने लिखा,

“आप प्रीपेमेंट कैसे करते हैं? नियमित EMI के अलावा और क्या करना पड़ता है? क्या इस प्रक्रिया के लिए कोई गाइड है?”

X
रेडिट कॉमेंट.

एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा,

“कृपया कुछ रणनीतियां बताएं. मेरे ऊपर 35 लाख का बकाया है और हर महीने 38 हजार की EMI अपने आप कट जाती है और ये मुझे बहुत परेशान करता है. मैं जल्द से जल्द इससे बाहर निकलना चाहता हूं.”

x
रेडिट कॉमेंट.

मॉरल ऑफ द स्टोरी? अगर रात को EMI का सपना आता है, तो किराए पर ही मजे लो. और हर महीने की पहली तारीख को चैन की नींद सो लो.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Pal Pal Song वाले तलविंदर खूब Viral, Halloween के बाद Talwiinder Face Mask ट्रेंड

Advertisement

Advertisement

()