The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • India reacts to Pakistan, Saudi Arabia defence agreement

'हम इसको देखेंगे', भारत ने डिफेंस डील पर पाकिस्तान के साथ सऊदी अरब को भी इशारों में चेताया

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगी और क्षेत्र की राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी.

Advertisement
India reacts to Pakistan, Saudi Arabia defence agreement
भारत ने ये भी उम्मीद जताई है कि सऊदी अरब आपसी हितों को ध्यान में रखेगा. (फोटो- PTI और इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
19 सितंबर 2025 (Updated: 19 सितंबर 2025, 11:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हाल ही में हुए डिफेंस समझौते पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है कि वो इस समझौते के राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करेगा. भारत ने ये भी उम्मीद जताई है कि सऊदी अरब आपसी हितों को ध्यान में रखेगा.

MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया से बताया,

"भारत और सऊदी अरब के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो पिछले कुछ सालों में और भी गहरी हुई है. हम उम्मीद करते हैं कि ये रणनीतिक साझेदारी आपसी हितों और संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखकर की गई होगी."

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगी और क्षेत्र की राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी. जायसवाल ने कहा,

"हमने सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच डिफेंस समझौते की रिपोर्ट देखी है. सरकार को इसके बारे में पता था."

उन्होंने आगे कहा कि भारत इस घटनाक्रम के प्रभावों का अध्ययन करेगा.

बता दें कि पाकिस्तान और सऊदी अरब ने रक्षा समझौते के तहत घोषणा की है कि किसी एक पर हमला दोनों पर आक्रमण माना जाएगा. जानकार इसके कई मानये निकाल रहे हैं. डील के बाद दोनों देशों ने कहा कि ये उनकी करीब आठ दशकों पुरानी साझेदारी को मजबूत करती है, जो ‘भाईचारे, इस्लामी एकजुटता, रणनीतिक हितों और डिफेंस सिक्योरिटी पर आधारित’ है. इस समझौते का एलान कतर में हमास पर किए गए इजरायली हमले के कुछ दिनों बाद हुआ है.

भारत-सऊदी संबंधों की बात करें तो दोनों देशों के बीच ऊर्जा, व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग मजबूत हैं. भारत, सऊदी अरब से तेल खरीदता है. दोनों देशों के बीच व्यापार 2024 में 50 अरब डॉलर से अधिक पहुंच चुका है. हाल के वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी यात्राओं ने इस साझेदारी को और बल मिला है. हालांकि, पाकिस्तान के साथ सऊदी के करीबी संबंध हमेशा से भारत के लिए चिंता का विषय रहे हैं, खासकर कश्मीर मुद्दा और आतंकवाद के संदर्भ में

वीडियो: दुनियादारी: तालिबान को मान्यता देकर रूस को क्या फायदा मिलेगा?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()