The Lallantop
Advertisement

IIT खड़गपुर के छात्र के गले में फंसी दवा, दोस्तों-डॉक्टरों ने सारे जतन किए नहीं निकली, मौत हो गई

छात्र की पहचान चंद्रदीप पवार के रूप में हुई. दवा खाते समय उसके गले में जाकर अटक गई. उसे गंभीर हालत में अन्य छात्र हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां उसे CPR देने के बाद भी बचाया नहीं जा सका.

Advertisement
iit kharagpur student dies after medicine stuck in throat
छात्र के गले में दवा फंसने के कारण दम घुटने से मौत हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
22 जुलाई 2025 (Published: 10:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IIT खड़गपुर में एक छात्र की कथित तौर पर गले में दवा फंसने के कारण दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र खाना खाने के बाद दवा ले रहा था. इस दौरान दवा की गोली गले में जाकर अटक गई. उसे गंभीर हालत में अन्य छात्र हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां उसे CPR देने के बाद भी बचाया नहीं जा सका. छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक छात्र की पहचान चंद्रदीप पवार के रूप में हुई है. वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला था. चंद्रदीप IIT खड़गपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का दूसरे साल का छात्र था. सोमवार, 21 जुलाई की रात खाने के बाद वह दवा ले रहा था. इसी दौरान दवा गले में अटक गई. इससे उसका दम घुटने लगा. उसे तड़पता देख आसपास के अन्य छात्र वहां पहुंचे. उन्होंने उसे पानी पिलाया लेकिन दवा अंदर नहीं गई. इसके अलावा दवा को निकालने की कोशिश की गई. लेकिन दवा छात्र के गले में अटकी रही.

इसके बाद छात्र चंद्रदीप को बीसी रॉय टेक्नोलॉजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. छात्र को CPR भी दिया गया. इसके बावजूद उसकी मौत हो गई. इसके बाद छात्रों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. उसने छात्र के परिवार को मामले की जानकारी दी.

रिपोर्ट के मुताबिक, हॉस्पिटल की ओर से बताया गया, 

“चंद्रदीप पवार को 21 जुलाई की रात 10:20 पर लाया गया था. दवा उसके गले में अटक गई थी, जिसकी वजह से उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. वह अस्पताल लाए जाने के रास्ते में ही बेहोश हो गया था. उसकी पल्स नहीं चल रही थी, जिस वजह से ब्लड प्रेशर रिकॉर्ड नहीं हो पा रहा था. वहीं, शरीर के बाहरी हिस्सों में नीला रंग पड़ने लगा था.”

हॉस्पिटल की ओर से आगे बताया गया कि डॉक्टरों ने छात्रों को तुरंत CPR देना शुरू किया. तीन सीनियर डॉक्टरों ने अन्य तरीकों से भी छात्र को बचाने का प्रयास किया. उसे इंट्यूबेट (नली को शरीर में डालना) किया गया. एक एंडोट्रेकियल ट्यूब डाली गई, जिससे ब्रोंकस में फंसी गोली का एक टुकड़ा बाहर निकाला गया. लेकिन इन सारी कोशिशों के बाद भी छात्र को बचाया नहीं जा सका. 11:05 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया.

वीडियो: KIIT यूनिवर्सिटी में एक और छात्रा की मौत, पुलिस को सुसाइड का शक

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement