IIT-IIM से डिग्री ली, मोटी सैलरी वाली जॉब की, फिर सब छोड़ गार्ड की नौकरी की क्योंकि...
MyGate एक Security और Community मैनेजमेंट ऐप है. यह देशभर की हाउसिंग सोसाइटीज में स्मार्ट, सुरक्षित और सुविधाजनक लिविंग के लिए बेहद लोकप्रिय है. MyGate डिजिटल चेक-इन, विजिटर्स ट्रैकिंग और डिलीवरी मैनेजमेंट समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराता है.

IIT और IIM से डिग्री लेने के बाद लोग बड़ी बड़ी कंपनियों की नौकरी के पीछे भागते है. लेकिन अभिषेक कुमार ने इसके उलट राह पकड़ी. उन्होंने एक बड़ी कॉरपोरेट कंपनी की नौकरी छोड़ दी. और सिक्योरिटी गार्ड का काम किया. ताकि सिक्योरिटी ऐप बनाने से पहले गार्ड्स को आने वाली परेशानियों को महसूस कर सके.
बिजनेस मैन हर्ष गोयनका ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक की इस कहानी को शेयर किया है. IIT-कानपुर और IIM-अहमदाबाद के छात्र रहे अभिषेक गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) कंपनी में उपाध्यक्ष के पद पर थे. साल 2016 में उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी. और फिर दूसरी कंपनी जॉइन करने के बजाय अपने स्टार्ट अप पर काम करना शुरू किया.
गोल्डमैन सैक्स से लेकर MyGate तकअभिषेक ने साल 2016 में अपनी जमी जमाई नौकरी छोड़ कर एक स्टार्ट अप (MyGate) से जुड़ने और उसका को फाउंडर बनने का फैसला किया. MyGate एक सिक्योरिटी और कम्युनिटी मैनेजमेंट ऐप है. यह देशभर की हाउसिंग सोसाइटीज में स्मार्ट, सुरक्षित और सुविधाजनक लिविंग के लिए बेहद लोकप्रिय है.
MyGate डिजिटल चेक-इन, विजिटर्स ट्रैकिंग और डिलीवरी मैनेजमेंट समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराता है. भारत में 25 हजार से ज्यादा हाउसिंग सोसाइटियों में रहने वाले 40 लाख से ज्यादा लोग इस ऐप के यूजर हैं. लेकिन ये सब इतनी आसानी से नहीं हुआ. अभिषेक ने ऐप बनाने से पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी जॉइन की. उन्होंने गार्ड की यूनिफॉर्म पहन कर दूसरे गार्ड्स की तरह पूरे 14 घंटे की शिफ्ट में काम किया.
लिंक्डइन पर एक पोस्ट में अभिषेक ने बताया कि उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड्स की ड्यूटी करते हुए उनकी पूरी दिनचर्या को ऑब्जर्व किया. अभिषेक ने बताया कि गार्ड्स एक दिन में पचासों कॉल रिसीव करते थे, विजिटर्स का रिकॉर्ड संभालते थे. इसके बावजूद उनको सोसाइटी वालों की शिकायत सुननी पड़ती थी. इन अनुभवों के आधार पर अभिषेक को ये समझने में मदद मिली कि समस्या केवल तकनीक की नहीं, बल्कि भरोसा, डिजाइन और इसके उपयोग को आसान करने की है.
अभिषेक ने क्यों छोड़ी नौकरी?अभिषेक साल 2016 में शौर्य चक्र विजेता पूर्व भारतीय वायुसेना पायलट विजय अरिसेट्टी से मिले. विजय NDA और ISB के पूर्व छात्र रहे हैं. विजय का मानना था कि भारत के शहरों में सुरक्षित और स्मार्ट कम्युनिटी लिविंग का बड़ा फ्यूचर है.
उन्होंने अभिषेक को आश्वस्त किया कि रिहायशी सोसाइटियों में सिक्योरिटी और डिलीवरी से जुड़े डिजिटल टूल्स की जबरदस्त मांग है. अभिषेक कुमार और विजय अरिसेट्टी की इस सोच को श्रेयांस डागा का भी समर्थन मिला. डागा IIT गुवाहाटी और ISB के पूर्व छात्र रह चुके थे. इन तीनों ने मिलकर MyGate कंपनी की शुरुआत की.
वीडियो: सोशल लिस्ट: विशाल मेगा मार्ट के गार्ड की नौकरी क्यों मांग रहा है सोशल मीडिया?