'I Love Muhammad' पर बरेली में बवाल, इस शख्स के कहने पर इकट्ठा हुए लोग, पुलिस का लाठीचार्ज
आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की लगाई बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. बरेली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

'I Love Muhammad' के मुद्दे पर अब उत्तर प्रदेश के बरेली में बवाल मच गया है. शुक्रवार, 26 सितंबर को जिले में जुमे की नमाज के बाद 'I Love Muhammad' के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोग प्रदर्शन करने निकले. बताया गया है कि मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर अचानक ये विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इसके बाद शहर में बवाल हो गया. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की लगाई बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. बरेली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
मौलाना तौकीर राजा ने प्रोटेस्ट का एलान कियाआजतक से जुड़े कृष्ण गोपाल राज की रिपोर्ट के मुताबिक ‘I Love Muhammad’ विवाद को लेकर मौलाना तौकीर राजा ने एक-दो दिन पहले प्रोटेस्ट का एलान किया था. पुलिस प्रशासन के समझाने पर उन्होंने अपने प्रदर्शन को वापस ले लिया था. लेकिन 26 सितंबर को जुमे की नमाज से कुछ घंटे पहले अचानक मौलाना तौकीर ने दोबारा प्रोटेस्ट का एलान कर दिया, जबकि कथित तौर पर इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक मौलाना तौकीर ने लोगों से इस्लामिया मैदान में इकट्ठा होने की अपील की थी.
सभी अफसर मौजूदइस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग भी तोड़ दी. बैरिकेडिंग तोड़कर शहर के अन्य इलाकों में बढ़ती हिंसक भीड़ को देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. फिलहाल मौके पर SSP बरेली अनुराग आर्य के साथ-साथ ADG बरेली रमित शर्मा मौजूद हैं.
9 जिलों से फोर्स बुलाई गईदैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक DIG रेंज बरेली अजय कुमार साहनी, DM अविनाश सिंह समेत कई अफसर मौके पर मौजूद हैं. शहर में 3700 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. आसपास के 9 जिलों से फोर्स बुलाई जा रही है. ड्रोन और पैरामिलिट्री फोर्स संवेदनशील इलाकों में मार्च कर रही है.
रिपोर्ट के अनुसार बरेली के सदर कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी इलाके में बवाल हो रहा है. इन तीनों क्षेत्रों में पुलिस पर पथराव किया गया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया. आरोप है कि कई प्रदर्शनकारी छतों और खिड़कियों से पुलिस पर पथराव कर रहे हैं. बवाल बढ़ने पर बरेली के अलावा शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर से भी पुलिस फोर्स पहुंची है.
कानपुर से शुरू हुआ I Love Muhammad विवादइंडिया टुडे से जुड़े समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे विवाद की पटकथा उत्तर प्रदेश के कानपुर में लिखी गई. यहां के रावतपुर इलाके में बीती 5 सितंबर को बारावफात के जुलूस के दौरान 'I Love Muhammad' के साइन बोर्ड को लेकर पहली बार आपत्ति जताई गई.
रिपोर्ट के मुताबिक जिस रास्ते पर जुलूस निकाला जा रहा था, उसी रास्ते पर एक जगह 'I Love Muhammad' का साइन बोर्ड लगा दिया गया. इसको लेकर हिंदू पक्ष के कुछ लोगों ने विरोध किया और आरोप लगाया कि यहां ‘नई परंपरा’ शुरू की जा रही है. कानपुर में ये बवाल बढ़ता, उससे पहले पुलिस सक्रिय हो गई.
पुलिस ने कराया था समझौता
'I Love Muhammad' साइन बोर्ड को लेकर विवाद शुरू हुआ, तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया. कानपुर पुलिस के डीसीपी (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक, सरकार का नियम है कि जुलूस में किसी तरह की नई परंपरा नहीं डाली जाएगी. आरोप है कि बारावफात के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने ‘नई परंपरा’ डालते हुए पारंपरिक जगह से टेंट हटाकर नई जगह लगाया और 'I Love Muhammad' का पोस्टर भी लगाया.
डीसीपी (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद खत्म कराया था और पुरानी परंपरा वाली जगह पर ही टेंट और साइन बोर्ड लगवा दिया. इस दौरान डीसीपी ने साफ किया कि 'I Love Muhammad' को लेकर कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन अब इस बवाल का का असर यूपी समेत देश के अलग-अलग शहरों में दिखने लगा है.
वीडियो: Bareilly: 'अल्लाह' मंदिर पर किसने लिखा, दरगाह जाने वालों की पिटाई, किसकी है यह साजिश?