ट्रंप के जिंदा होने पर अचंभा! अमेरिका के हेल्थ सेक्रेटरी कैनेडी ने ये क्या कह दिया?
ये बयान ऐसे समय आया है जब Donald Trump की उम्र, स्टैमिना और सेहत पर फिर से सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने उम्र और थकान से जुड़े सवालों को खारिज किया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एक तरफ अनुशासन, स्टैमिना और ताकत की बातें करते हैं. पर उनकी हिपोक्रेसी देखिए, किसी देश के राष्ट्रपति को कैद करा लेते हैं. मिडिल ईस्ट में ईरान पर हमला करने की बात भी करते हैं. ऐसा ही कुछ हाल उनका सफर के दौरान होता है. अमूमन बढ़िया डाइट लेने वाले ट्रंप जब सफर पर निकलते हैं, तो उनका खान-पान पूरी तरह फास्ट फूड की ओर मुड़ जाता है. और ये अमेरिका के हेल्थ सेक्रेटरी रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को भी अचंभित करता है. अब तो कैनेडी जूनियर ने ये तक कह दिया है कि, ‘उन्हें नहीं पता कि ट्रंप कैसे जिंदा हैं, लेकिन वो जिंदा हैं’.
अमेरिका के हेल्थ सेक्रेटरी रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में ट्रंप के डाइट के बारे में खुलासा किया है, जो काफी चौंकाने वाला है. कैनेडी ने कैटी मिलर के पॉडकास्ट में बताया कि ट्रंप अपने घर मार-ए-लागो या व्हाइट हाउस में स्वस्थ खाना खाते हैं. लेकिन यात्रा के दौरान उनकी आदत बदल जाती है. उन्होंने कहा,
"जो लोग उनके साथ यात्रा करते हैं, वो सोचते हैं कि वो पूरे दिन जहर भर रहे हैं."
ट्रंप सफर में ऐसे ब्रांड्स चीजें चुनते हैं जिन पर उन्हें भरोसा हो, ताकि बीमार न पड़ें. कैनेडी ने खासतौर पर मैकडॉनल्ड्स और अन्य बड़ी कंपनियों के फास्ट फूड का जिक्र किया. फिर भी कैनेडी ट्रंप की सेहत और एनर्जी से हैरान हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा,
ट्रंप की सेहत पर सवाल"उनमें देवताओं जैसी काया है. मुझे नहीं पता कि वो कैसे जिंदा हैं, लेकिन वो जिंदा हैं."
उन्होंने ट्रंप को सबसे ज्यादा एनर्जेटिक व्यक्ति बताया. उनका कहना है कि आमतौर पर ट्रंप अच्छा खाते हैं, लेकिन फास्ट फूड इसका अपवाद है. ये बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप की उम्र, स्टैमिना और सेहत पर फिर से सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने उम्र और थकान से जुड़े सवालों को खारिज किया था. वो 79 साल के हैं और दूसरा कार्यकाल खत्म होने तक 82 के हो जाएंगे, जो अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बनाएगा.
ट्रंप ने मीटिंग्स के दौरान झपकी लेने से इनकार किया और कैमरे के टाइमिंग को दोष दिया. उन्होंने कहा,
“कभी-कभी वो मेरी फोटो तब खींच लेते हैं जब मैं पलक झपक रहा होता हूं. वो मुझे झपकते हुए पकड़ लेते हैं.”
उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी शेड्यूल को ट्रिम किया है ताकि ज्यादा महत्वपूर्ण मीटिंग्स पर फोकस कर सकें, हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि यह बदलाव स्टैमिना से जुड़ा नहीं है. ट्रंप बोले,
“मैं कभी ज्यादा सोने वाला इंसान नहीं रहा.”
उसी इंटरव्यू में ट्रंप ने खुलासा किया कि वो रोजाना करीब 325 मिलीग्राम एस्पिरिन लेते हैं, जो डॉक्टरों की सामान्य सलाह से ज्यादा है. और कहा कि इससे उनका खून अच्छा और पतला रहता है. उन्होंने अपने हाथों पर नीले निशान (ब्रूज़िंग) को इसी रूटीन का नतीजा बताया और कहा कि कभी-कभी मेकअप से इसे ढक लिया जाता है. उन्होंने कहा,
“मेरे पास ऐसा मेकअप है जो लगाना बहुत आसान है. बस 10 सेकंड लगते हैं.”
व्हाइट हाउस ने बार-बार ट्रंप की फिटनेस का बचाव किया है. अक्टूबर 2025 में वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में हुए मेडिकल चेकअप के बाद राष्ट्रपति के डॉक्टर ने कहा कि ट्रंप अभी भी असाधारण स्वास्थ्य में हैं. जिसमें कार्डियोवैस्कुलर, न्यूरोलॉजिकल और फिजिकल परफॉर्मेंस मजबूत बताई गई थी.
वीडियो: ट्रंप ईरान को कौन सी मदद भेजने का दावा कर रहे हैं?

.webp?width=60)

