The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Howrah goons beaten police official in his house during Durga Puja

Howrah: घर में चल रही थी दुर्गा पूजा, अचानक घुसे 10-15 लोग, पुलिस अधिकारी को सबके सामने पीटा

पश्चिम बंगाल में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि एक पुलिस अधिकारी के घर में घुसकर सबके सामने उन्हें बुरी तरीके से पीटा. आरोपी जब आए, उस वक्त अधिकारी के घर में दुर्गा पूजा चल रही थी. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Howrah goons beaten police official in his house during Durga Puja
सीसीटीवी फुटेज में अधिकारी को पीटने की घटना कैद हो गई है. (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
1 अक्तूबर 2025 (Published: 12:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कुछ लोगों ने पुलिस के खुफिया विभाग के अधिकारी के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. घटना के समय अधिकारी के घर में दुर्गा पूजा चल रही थी और मोहल्ले के लोग भी वहां मौजूद थे. आरोपी पुलिस अधिकारी की किसी बात से नाराज था. इसके बाद उसने कई लोगों के साथ मिलकर उनके घर में हमला कर दिया.

बुरी तरह से घायल हुए अधिकारी

आज तक से जुड़े बैद्यनाथ झा की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित अधिकारी का नाम अमित कुमार सिंह है. वह कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग में पदस्थ हैं. हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. उनका कान का एक हिस्सा कट गया है और सिर पर भी घाव हैं. हमले के बाद उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से फिर उन्हें कोलकाता के CMRI अस्पताल भेज दिया गया.

CCTV में कैद हुई घटना

पूरी घटना अमित सिंह के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. वीडियो में आरोपी अमित सिंह को बुरी तरह से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामले की शिकायत चटर्जी हाट थाने में की गई है, जिसके बाद हावड़ा सिटी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

क्या है मामला?

अमित कुमार सिंह की पत्नी ने बताया कि वह जिस आवास में रहते हैं, वहां मानस नाम के शख्स के कुछ कर्मचारी काम करते हैं. अष्टमी की सुबह जब उनके घर में दुर्गा पूजा चल रही थी, तब अमित को कुछ अनजान लोग घर में दिखे. उन्होंने पूछा कि वह कौन हैं तो बताया गया कि वे मानस के लोग हैं. इसके बाद अमित ने सवाल उठाया कि बार-बार लोगों को क्यों बदला जाता है.

अधिकारी ने मांगे डॉक्यूमेंट्स

उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप अपने मालिक से कहिए कि सभी के डॉक्यूमेंट्स आवास सचिव के पास जमा कराएं. इसके कुछ देर बाद कई लोग अमित के घर के बाहर आकर इकट्ठा हो गए. मोहल्ले के लोगों ने उन्हें समझाया-बुझाया और वहां से वापस भेज दिया. इसके बाद आरोपी मानस 10-15 लोगों के साथ हाथ में लाठी हॉकी स्टिक और रॉड लेकर वहां पर आया. वह लोग जबरदस्ती अमित के घर में घुस गए और उन पर हमला कर दिया. 

यह भी पढ़ें- मोबाइल के लिए मां-बाप ने डांटा तो 10 साल के बच्चे ने जान दे दी, मोबाइल सिंड्रोम से अपने बच्चे को ऐसे बचाएं

मोहल्ले के लोगों में फैला डर

आरोपियों ने अमित को बुरी तरीके से पीटा और कई बार उन्हें जमीन पर भी उठा के पटका. मोहल्ले को लोग भी उस वक्त वहां पर मौजूद थे. सबके सामने एक अधिकारी को इस तरह से पीटे जाने से स्थानीय लोगों में डर फैल गया है. अमित सिंह की पत्नी का कहना है कि अगर पुलिस अधिकारी को इस तरह से पीटा जाएगा तो आम लोगों का क्या होगा. हावड़ा के डीसीपी सेंट्रल विश्वजीत महतो ने आज तक को बताया कि घटना की थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. एक व्यक्ति को गिरफ़्तार भी कर लिया गया है. पूरी घटना की जांच की जा रही है.

वीडियो: एक गरबा कार्यक्रम में मुस्लिम लड़के से धर्म पूछकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी; क्या है पूरा मामला?

Advertisement

Advertisement

()