The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • High court guidelines violated in DUSU election

DUSU चुनाव: छात्रों ने ढोल-नगाड़े बजाकर हाई कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा दीं

ABVP और NSUI जैसे संगठनों के समर्थक वोटिंग वाले दिन भी प्रचार में लगे रहे. ढोल बजाकर जुलूस निकाले गए और प्रचार सामग्री बांटी गई, जो पूरी तरह प्रतिबंधित है.

Advertisement
High court guidelines violated in DUSU election
हाई कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिए थे कि प्रिंटेड पोस्टर या पैम्फलेट्स का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
18 सितंबर 2025 (Published: 05:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) के चुनाव को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट के सख्त दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ गईं. वोटिंग के दिन सुबह 7:30 बजे से ही कैंपस में हंगामा मच गया. उम्मीदवारों के समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ प्रचार करते नजर आए. जबकि सड़कों पर प्रिंटेड पोस्टर और बैनर बिखरे पड़े दिखे. ये सब हाई कोर्ट और लिंगदोह कमेटी के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है.

केवल हैंडमेड पोस्टर ही अनुमति थी

बता दें कि DUSU चुनाव के लिए वोटिंग शाम 7:30 बजे तक जारी रहेगी. DUSU चुनाव हमेशा से विवादों में रहा है, लेकिन इस बार उल्लंघनों ने नया रिकॉर्ड बना दिया. आजतक से जुड़े सुशांत मेहरा की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव में हाई कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिए थे कि प्रिंटेड पोस्टर या पैम्फलेट्स का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. केवल हैंडमेड पोस्टर की अनुमति थी. कोर्ट ने चेतावनी भी दी थी कि अगर सड़कों या दीवारों पर ऐसी प्रचार सामग्री मिली तो उम्मीदवारों का रिजल्ट तो जारी किया जाएगा, लेकिन उन्हें पद संभालने की अनुमति नहीं मिलेगी.

इन सब के बावजूद कैंपस की सड़कों पर विभिन्न संगठनों के पोस्टर बिखरे मिले. ABVP और NSUI जैसे संगठनों के समर्थक वोटिंग वाले दिन भी प्रचार में लगे रहे. ढोल बजाकर जुलूस निकाले गए और प्रचार सामग्री बांटी गई, जो पूरी तरह प्रतिबंधित है. प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजामों का दावा किया था, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही थी.

चुनाव में गड़बड़ी का दावा

उधर, चुनाव को लेकर NSUI उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने हंसराज कॉलेज और किरोड़ी मल कॉलेज में EVM में गड़बड़ी का दावा किया. उनके मुताबिक, ABVP उम्मीदवारों के नाम पर इंक के निशान लगे थे, जो ‘वोट चोरी और छेड़छाड़ का संकेत’ देते हैं. जोसलिन ने कहा कि ये चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है.

बता दें कि इस चुनाव में कई संगठन मैदान में हैं. ABVP, NSUI, आईसा, और एसएफआई जैसे संगठनों के अलावा स्वतंत्र उम्मीदवार भी हैं. DUSU प्रेसिडेंट पद के लिए नौ दावेदार हैं: अंजलि, अनुज कुमार, आर्यमन, दिव्यांशु सिंह यादव, जोसलिन नंदिता चौधरी, राहुल कुमार, उमांशी, योगेश मीणा और अभिषेक कुमार. अन्य पदों के लिए भी कड़ी टक्कर है.

वीडियो: DU छात्रसंघ चुनाव में ABVP प्रत्याशी Aryan Maan कौन हैं जिनके सपोर्ट में संजय दत्त तक उतर आए?

Advertisement