The Lallantop
Advertisement

मणिपुर के चंदेल में सेना का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 10 उग्रवादी ढेर

Militants Killed In Manipur: न्यू समतल गांव के पास हथियारबंद उग्रवादियों की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स यूनिट ने 14 मई को अभियान शुरू किया था.

Advertisement
Heavy Firing Exchanged Between Assam Riffles And Militants In Manipur, 10 Gunned Down
भारी मात्रा में हथियार भी किए गए बरामद. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
15 मई 2025 (Published: 07:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में 10 उग्रवादी मारे (Militants Killed In Manipur) गए हैं. असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसी दौरान ये उग्रवादी मारे गए. सेना के अधिकारियों ने ख़बर की पुष्टि की है. सेना को म्यांमार बॉर्डर से लगे न्यू समताल गांव के पास हथियारबंद उग्रवादियों की खुफिया सूचना मिली थी. इसके बाद सेना ने कार्रवाई शुरू की.

आर्मी के ईस्टर्न कमांड ने घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर दी. पोस्ट में लिखा था,

भारत-म्यांमार बॉर्डर के पास चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास हथियारबंद उग्रवादियों की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स यूनिट ने 14 मई 2025 को एक अभियान शुरू किया.

यह भी पढ़ेंः भारत ने चीन के बड़े मीडिया संस्थानों के X अकाउंट क्यों ब्लॉक किए?

पोस्ट में आगे बताया गया था,

ऑपरेशन के दौरान हथियारबंद कैडरों की ओर से जवानों पर गोलीबारी की गई. इस पर उन्होंने भी तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एक योजनाबद्ध और संतुलित तरीके से जवाबी कार्रवाई की. इसी गोलीबारी के दौरान 10 उग्रवादियों को मार गिराया गया. उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. ऑपरेशन अब भी जारी है.

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अभियान मणिपुर में उग्रवादी संगठनों पर पूरे राज्य में चलाया जा रहा है. पुलिस ने बताया था कि पिछले हफ्ते 10 मई को मणिपुर में सुरक्षाबलों और पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में कम से कम 13 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया था.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों के एक्टिव सदस्य थे. वे कथित तौर पर जबरन वसूली जैसी गतिविधियों में भी शामिल थे.

यह भी पढ़ेंः मणिपुर हिंसा के बाद पहली बार मैतेई-कुकी नेता एक साथ बैठे, केंद्र की बैठक का नतीजा क्या निकला?

पुलिस ने बताया था कि 10 मई को गिरफ्तार किए गए लोगों में कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी - पीपुल्स वार ग्रुप गुट के दो एक्टिव सदस्य निंगथौजम किरण मीतेई उर्फ ​​बोइनाओ (29) और सोरोखाइबाम इनाओचा सिंह (45) शामिल हैं. ये दोनों इम्फाल वेस्ट जिले के रहने वाले हैं.

वीडियो: सिनेमा अड्डा: टीकू तलसानिया ने 'अंदाज़ अपना अपना' पसंद न आने, गोविंदा और कादर खान समेत एक्टर्स के कौन से किस्से सुनाये?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement