हेडमास्टर ने की 7वीं कक्षा की छात्रा की हत्या, शव के टुकड़े कर पानी में फेंका, गुस्साई भीड़ ने पुलिस के सामने पीटा
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक स्कूल के हेडमास्टर ने सातवीं कक्षा की छात्रा की हत्या कर उसके शव के टुकड़े किए और पानी में फेंक दिया. मामला सामने आने पर गुस्साई भीड़ ने पुलिस के सामने ही उसे पीटा.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक हेडमास्टर पर 7वीं कक्षा की छात्रा की हत्या करने का आरोप है. हेडमास्टर ने कथित तौर पर पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूल कर लिया, जिसके बाद लोगों की गुस्साई भीड़ ने पुलिस के सामने ही उसे पीटा.
तीन हफ्ते पहले लापता हुई थी छात्राआज तक की रिपोर्ट के अनुसार घटना बीरभूम जिले के रामपुरहाट क्षेत्र की है. यहां के एक स्कूल में सातवीं कक्षा नें पढ़ने वाली छात्रा 28 अगस्त को अचानक लापता हो गई थी. छात्रा की मां ने पुलिस में इसकी शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि स्कूल का हेडमास्टर मनोज पॉल उसकी बेटी के साथ गलत हरकतें करता था.
हेडमास्टर ने कबूली हत्या की बातमां ने बताया कि यह बात उसे छात्रा ने ही बताई थी. मामले पर पुलिस ने बुधवार को मनोज को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. मनोज ने पुलिस के सामने छात्रा की हत्या करने की बात कबूली. इसके बाद उसके बताए हुए स्थान पर जाकर पुलिस ने छात्रा का शव बरामद किया.
शव के टुकड़े कर पानी में फेंका थाआरोपी ने शव के कई टुकड़े करके उसे एक बोरे में भरकर पानी में फेंक दिया था. उसके कुछ हिस्से अभी भी पुलिस को नहीं मिले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने हेडमास्टर को घेर लिया और फिर उसकी पिटाई की. भीड़ ने लाठियां लेकर नारेबाजी भी की और रामपुरहाट को बिहार-झारखंड से जोड़ने वाली सड़क को जाम कर दिया.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में युवती की रक्षा करने पर युवक को चाकू मारे, हाथ खौलते तेल में जला दिया
छात्रा के परिवार ने रेप का भी लगाया है आरोपघटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसके कारण वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस किसी तरह आरोपी हेडमास्टर को भीड़ से छुड़ाकर ले गई. दैनिक भास्कर ने पीड़ित परिवार के वकील के हवाले से बताया है कि पीड़ित छात्रा के परिवार को शक है कि हत्या से पहले उसके साथ कई दिनों तक यौन शोषण भी किया गया था. उन्होंने पुलिस से इसकी भी जांच करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है.
वीडियो: बंगाल में जन्मदिन पर लड़की से रेप, सवालों के घेरे में क्यों है कोलकाता पुलिस?