पूनम कब बनी बच्चों की साइको किलर? पहली बार सामने आई आरोपी की मां ने क्या बताया?
पूनम की मां ने कहा कि अगर उनकी बेटी ने गुनाह किया है तो सजा जरूर भुगतेगी, लेकिन जो हुआ वो शादी के बाद ही हुआ.

हरियाणा के पानीपत में बच्चों की सीरियल किलिंग के आरोप में गिरफ्तार पूनम के मामले में अब उसकी मां सुनीता देवी पहली बार मीडिया के सामने आई हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनकी बेटी शादी से पहले ‘पूरी तरह नॉर्मल’ थी और उसने कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया.
आजतक से जुड़े प्रदीप रेढू से बात करते हुए सुनीता देवी ने कहा,
“शादी से पहले मेरी बेटी ने बच्चों का कत्ल क्यों नहीं किया? जो कुछ भी हुआ, शादी के बाद हुआ. पहले कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ था. अगर कोई बीमारी होती तो हम इलाज करवाते. आस-पड़ोस, गांव-मोहल्ले में किसी से भी पूछ लो, पूनम की कभी कोई शिकायत नहीं आई. वो पहले कभी किसी बच्चे को हाथ भी नहीं लगाती थी.”
मां ने आगे कहा,
अपने बेटे को भी मारा“मैं आज भी हैरान हूं कि मेरी बेटी ने ऐसा क्यों किया? अगर उसने गुनाह किया है तो सजा जरूर भुगतेगी, लेकिन जो हुआ वो शादी के बाद ही हुआ. पहले वो बिल्कुल सामान्य थी.”
बता दें कि पूनम, जिसे अब मीडिया 'साइको किलर पूनम' कह रही है, ने चार मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. ये बच्चे आरोपी पूनम के लिए अजनबी नहीं थे. बल्कि उसके अपने परिवार से ताल्लुक रखते थे. वो किसी बच्चे की मौसी तो किसी बच्चे की चाची है. सबको उसने कथित तौर पर पानी में डुबोकर मार डाला. हैरानी यहीं खत्म नहीं होती. पूनम पर जिन चार बच्चों की हत्या का आरोप है, उनमें उसका अपना बेटा भी शामिल है. और ये सब उसने क्यों किया? दावा है कि पूनम को ‘खूबसूरत दिखने वाले बच्चों से नफरत’ है.
साइको किलर पूनम की कहानीरिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम ने सबसे पहले जनवरी 2023 में अपने तीन साल के बेटे शुभम और ननद की 11 साल की बेटी इशिका की हत्या की. ये घटनाएं सोनीपत के भावड़ गांव में हुईं. पूनम ने दोनों बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला. आजतक से जुड़े पवन राठी की रिपोर्ट के मुताबिक किसी को शक न हो, इसलिए उसने कहानी गढ़ी कि शुभम टंकी में गिर गया और इशिका उसे बचाते हुए डूब गई. परिजन इसे हादसा मानकर रह गए.
फिर 18 अगस्त 2025 को पूनम अपने मायके सिवाह (पानीपत) आई. रात में मौका देखकर भाई की 10 साल की बेटी जिया को गहरी नींद में उठाया, पशुबाड़े में ले जाकर पानी की टंकी में डुबो दिया. बच्ची के ताऊ ने शक जताया भी, लेकिन कथित तौर पर पूनम की मां ने सबको चुप करा दिया.
इस कड़ी में आखिरी हत्या 1 दिसंबर 2025 को हुई. गांव नौल्था में रिश्तेदारी की एक शादी में आई छह साल की विधि को पूनम छत पर ले गई. वहां स्टोर रूम के बाहर रखे प्लास्टिक टब में पानी भरा था. पूनम ने विधि की गर्दन पकड़कर उसे डुबो दिया. बच्ची तड़प-तड़पकर मर गई. इस बार परिजनों ने शिकायत की और पुलिस ने पूनम को हिरासत में लिया. इसके बाद पूछताछ में उसने एक-एक कर चारों हत्याओं का खुलासा कर दिया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में MA और सोनीपत से B.Ed करने वाली पूनम को 3 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मामले में पुलिस की जांच जारी है.
वीडियो: हरियाणा में बॉडीबिल्डर रोहित धनखड़ की हत्या किसने की?

.webp?width=60)

