डांस चल रहा था, चाचा ने 'गलत हरकत' कर दी, डांसर ने थप्पड़ जड़ा, भीड़ ने डांसर को पीट दिया
Nuh Female Dancers Beaten Video: शादी से एक दिन पहले मेवात की कुछ डांसर बुलाई गई थीं. नाच-गाना चल ही रहा था कि दूल्हे के चाचा ने कुछ बदसलूकी कर दी. फिर पूरी भीड़ ने मिलकर महिला डांसरों पर हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हरियाणा के नूंह में एक शादी वो सब लेकर आई, जो किसी भी परिवार को नहीं चाहिए. यहां डांस परफॉर्मेंस के बीच ऐसी मारपीट हुई कि शादी का पूरा माहौल बिगड़ गया. मामला इतना बढ़ा कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है. वीडियो में पुरुषों की भीड़ महिला डांसर्स पर हमला करती दिख रही है.
बताया जा रहा है कि दूल्हे के चाचा ने एक महिला डांसर को कथित तौर पर गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी, जिसके बाद यह पूरा विवाद भड़का था.
क्या है मामला?दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार घटना नूंह जिले के तावडू ब्लॉक के पचगांव की है. यहां के रहने वाले एजाज नाम के युवक की सोमवार, 17 नवंबर को शादी थी. शादी से एक दिन पहले रविवार को उसने मनोरंजन के लिए कुछ महिला डांसर को बुलाया था.
चाचा ने की बदसलूकीजानकारी के मुताबिक जब कुछ डांसर नाच रही थीं, तभी दूल्हे का चाचा एक डांसर के पास आया और उसके साथ कथित तौरपर गलत हरकत करने की कोशिश की. इससे डांसर भड़क गई और उसने चाचा को थप्पड़ जड़ दिया. जवाब में चाचा ने भी डांसर पर हमला कर दिया. इसके बाद आस-पास नाच रहे लोग भी इसमें शामिल हो गए और सभी ने मिलकर उस महिला डांसर के साथ मारपीट शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- WhatsApp ने हमारा-आपका-सबका नंबर लीक कर दिया! Meta 8 साल से सो रहा था
लाठी-डंडों से किया हमलाइस बीच एक व्यक्ति डांसर को बचाने आया तो लोगों ने उसे भी पीटा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डांसर पर लाठी-डंडे से भी हमला किया जा रहा है. इस बीच कुछ महिलाएं आईं और किसी तरह डांसरों को भीड़ में से निकालकर ले गईं. हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं घटना पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया में लोगों ने शादियों में डांसर बुलाए जाने की परंपरा पर सवाल उठाए हैं. लोगों ने कहा कि अक्सर ऐसे कार्यक्रमों में मारपीट की घटना होती ही है.
वीडियो: पूर्व भाजपा विधायक के बेटे का मारपीट वाला वीडियो वायरल, पूर्व सेक्रेटरी के बेटे को पीटने का आरोप


