थार की छत, खतरनाक स्टंट और सामने ट्रक… मेवात का नया वीडियो DGP की लाइन फिर फिट बैठी
Haryana Thar Stunt Video: मेवात में शादी - बारातों में थार की छत पर चढ़कर रील बनाना, एनर्जी ड्रिंक पीना और खतरनाक स्टंट करना आम बात हो गई है. कई बार तो छत से गिरने के वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी कुछ थार वालों की हुड़दंगई का आतंक खत्म नहीं हो रहा है.

हाल ही में हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने थार गाड़ी चलाने वाले लोगों और उनकी मानसिकता को लेकर बात भी की थी. डीजीपी का कहना था कि आमतौर पर बुलेट और थार से बदमाश प्रवृत्ति के लोग ही चलते हैं. उन्होंने कहा था कि लिस्ट निकाल लें, जितने लोगों के पास थार होगी, उनका दिमाग घुमा हुआ होगा. डीजीपी ने यह सब कहा और अब कुछ थार चालक इसे सही साबित करने में जुट गए हैं.
हरियाणा के मेवात से थार में हुड़दंगई का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग थार गाड़ी की छत पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे थे. थोड़ी ही देर में अचानक सामने एक ट्रक आ गया, जिससे गाड़ी अचानक से रुकी. इससे गाड़ी की छत पर बैठे सभी युवक भरभराकर नीचे गिर गए. गनीमत रही कि ट्रक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया, नहीं तो सभी युवकों के सिर ट्रक के टायर के नीचे आ सकते थे और एक बड़ा हादसा हो सकता था.
हुड़दंगों का आतंकहरियाणा में थार से स्टंटबाजी का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले कुछ समय में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां थार चलाने वालों ने सड़कों पर बवाल काटा है. आजतक से जुड़े कासिम खान की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में ही थाना रोजका मेव क्षेत्र के गांव खोड़ बसई में थार की छत पर हुड़दंग करते हुए कुछ युवकों ने एक झोपड़ी में आग लगा दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक मेवात में शादी - बारातों में थार की छत पर चढ़कर रील बनाना, एनर्जी ड्रिंक पीना और खतरनाक स्टंट करना आम बात हो गई है. कई बार तो छत से गिरने के वीडियो भी वायरल हो चुके हैं.
एक्शन की तैयारी में पुलिसहालात ऐसे हो गए कि खुद डीजीपी को थार चालकों की मानसिकता के बारे में बात करनी पड़ी. हालांकि उनके सख्त निर्देश के बाद भी ऐसे लोग बेकाबू होकर सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं. फिलहाल पुलिस भी ऐसी घटनाओं को रोक नहीं पा रही है. हालांकि फिरोजपुर झिरका डीएसपी अजायब सिंह ने कहा है कि अब थार और अन्य वाहनों पर हुड़दंग करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक थाना और संबंधित थानों को ऐसे वाहनों को चिन्हित कर चालान करने के निर्देश दे दिए गए हैं. बाहर से आने वाले मॉडिफाइड वाहनों पर भी निगरानी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- SGPC का YouTube चैनल सस्पेंड.. 1984 वाले जिक्र पर बवाल.. संगत बोली- ये क्या कर दिया?
डीएसपी ने कहा कि सड़क हादसों में सबसे ज्यादा युवा ही शिकार बन रहे हैं. यातायात नियम तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. नाबालिगों द्वारा तेज रफ्तार बाइक चलाने के मामलों में अभिभावकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मेवात के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि रील के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें. एक गलती पूरे परिवार को उजाड़ सकती है.
वीडियो: गरीब किसान पर थार चलाने वाले आरोपी महेंद्र नागर को बीजेपी ने पार्टी से बाहर कर दिया


