The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • YouTube Suspends SGPC Gurbani Channel For A Week Over 1984 Remarks

SGPC का YouTube चैनल सस्पेंड.. 1984 वाले जिक्र पर बवाल.. संगत बोली- ये क्या कर दिया?

SGPC YouTube Channel Ban: यह कदम 31 अक्टूबर की शाम के रेहरास साहिब के पाठ के दौरान अपलोड किए गए एक वीडियो के बाद उठाया गया है. सिख संस्था का कहना है कि वह यूट्यूब को अपना सिख नजरिया बता रही है और सस्पेंशन के बारे में हल ढूंढ रही है.

Advertisement
YouTube Suspends SGPC Gurbani Channel For A Week Over 1984 Remarks
SGPC ने दूसरे चैनल का लिंक भी जारी किया है. (फाइल फोटो- PTI)
pic
रिदम कुमार
20 नवंबर 2025 (Updated: 20 नवंबर 2025, 10:14 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूट्यूब ने बुधवार 19 नवंबर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल “SGPC श्री अमृतसर” सस्पेंड कर दिया है. यूट्यूब की ओर से यह सस्पेंशन एक हफ्ते के लिए किया गया है. यह कदम 31 अक्टूबर की शाम के रेहरास साहिब के पाठ के दौरान अपलोड किए गए एक वीडियो के बाद उठाया गया है. दावा है कि इस वीडियो में 1984 की घटनाओं का जिक्र किया गया था. वहीं, सिख संस्था इस फैसले को लेकर यूट्यूब के सामने उठाने की तैयारी कर रही है.

क्यों सस्पेंड हुआ SGPC का YouTube चैनल

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 अक्टूबर के वीडियो में एक सिख उपदेशक उपदेश दे रहे थे. उपदेश के दौरान उन्होंने कथित तौर पर सिख योद्धाओं और 1984 की घटनाओं का जिक्र किया गया था. दावा है कि इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों की ‘तारीफ’ की गई थी. वहीं, SGPC का तर्क है कि कुछ बातें सिख इतिहास और परंपरा का हिस्सा थीं.

SGPC ने क्या कहा

रिपोर्ट के मुताबिक, SGPC के सेक्रेटरी प्रताप सिंह ने कहा, 

“यूट्यूब ने अपनी पॉलिसी के तहत काम करते हुए SGPC के ऑफिशियल चैनल पर पहले अपलोड किए गए एक वीडियो के खिलाफ एक्शन लिया है. यह चैनल सचखंड श्रीहरमंदर साहिब से गुरबानी कीर्तन ब्रॉडकास्ट करता है. चैनल की एक्टिविटी एक हफ्ते के लिए रोक दी गई हैं.” 

यह भी पढ़ेंः स्वर्ण मंदिर में एयर डिफेंस गन तैनात करने के दावे को हेड ग्रंथी ने किया खारिज

उन्होंने आगे कहा कि वह यूट्यूब को अपना सिख नजरिया बता रही है और सस्पेंशन के बारे में हल ढूंढ रही है. SGPC के एक अधिकारी ने कहा कि प्लेटफॉर्म ने यह साफ नहीं किया है कि यह कार्रवाई किसी व्यक्ति, ग्रुप या सरकार की शिकायत पर की गई थी. 

संगत के लिए दूसरा लिंक

SGPC ने मुख्य चैनल के ठीक होने तक दूसरे चैनल का लिंक जारी किया है. उनके मुताबिक, जब तक मेन चैनल ठीक नहीं हो जाता SGPC ने भक्तों से अपने दूसरे ऑफिशियल YouTube चैनल: @officialsgpc (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के जरिए रोजाना गुरबानी ब्रॉडकास्ट से जुड़ने की अपील की है.

बता दें कि जिस “SGPC श्री अमृतसर” नाम के मुख्य चैनल, जिस पर रोक लगाई गई है, उस पर 1.52 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. पिछले लाइव कीर्तन ब्रॉडकास्ट के दौरान 4,55,788 यूजर लाइव देख रहे थे.

वीडियो: ऑपरेशन ब्लूस्टार: भिंडरावाले की मौत से पहले कैसा था स्वर्ण मंदिर का माहौल, रघु राय ने बताया

Advertisement

Advertisement

()