The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Haryana man reaches Leh's highest point in Thar, pastes 'Gujjar' sticker on signboard

थार से फोटुला टॉप पहुंचा, माइलस्टोन पर ‘गुर्जर’ स्टिकर चिपकाया, सोशल मीडिया भड़का

कई लोगों ने इसे वेंडलिज्म (सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) करार दिया. साथ ही और BRO इंडिया तथा लद्दाख ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

Advertisement
Haryana man reaches Leh's highest point in Thar, pastes 'Gujjar' sticker on signboard
पड़ाडों पर जाकर स्टिकर चिपकाना न सिर्फ सौंदर्य बिगाड़ता है, बल्कि इकोलॉजी को भी नुकसान पहुंचा सकता है. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
21 जनवरी 2026 (Updated: 21 जनवरी 2026, 01:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा का एक शख्स अपनी महिंद्रा थार (Thar) गाड़ी से लेह-श्रीनगर हाईवे के सबसे ऊंचे पॉइंट फोटुला टॉप (Fotula Top) तक पहुंचा. वहां उसने एक माइलस्टोन रॉक पर "गुर्जर" स्टिकर चिपका दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इसे शर्मनाक, और अहंकार से भरा करार दिया.

ये वीडियो मंगलवार, 20 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. फोटुला टॉप समुद्र तल से 13,479 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये लेह-श्रीनगर रोड का सबसे ऊंचा दर्रा है, जो BRO (Border Roads Organisation) द्वारा बनाया और मेंटेन किया जाता है. यहां का माइलस्टोन और साइनबोर्ड सार्वजनिक संपत्ति हैं, जिन्हें इस तरह खराब करना कानूनी अपराध माना जाता है.

वीडियो में एक शख्स गर्व से माइलस्टोन पर स्टिकर चिपकाता दिख रहा है. वो कैमरा घुमाकर अपनी थार गाड़ी दिखाता है और इस हरकत को किसी उपलब्धि की तरह पेश करता है. 10 सेकंड के इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. X पर यूजर्स ने इसे शर्मनाक, अहंकारी और गैरजिम्मेदाराना बताया. एक यूजर ने लिखा,

"13,479 फीट की ऊंचाई पर जाकर दुनिया को दिखाया कि वो कितना बड़ा बेवकूफ है."

x
X पोस्ट.

कई लोगों ने कहा, "थार मालिक ऐसे बेवकूफ क्यों होते हैं?"

कई लोगों ने इसे वेंडलिज्म (सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) करार दिया और BRO इंडिया तथा लद्दाख ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की मांग की. व्यक्ति का चेहरा और गाड़ी का नंबर प्लेट वीडियो में साफ दिख रहा है, इसलिए लोगों का कहना है कि उसे आसानी से पकड़ा जा सकता है.

कई कमेंट्स में इसे सिविक सेंस की कमी और एंटाइटलमेंट का नमूना बताया गया. कुछ यूजर्स ने पूछा कि ऐसी हरकतें क्यों सिर्फ कुछ खास लोग ही करते हो?

ये घटना एक बार फिर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म और पर्यावरण/सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा पर बहस छेड़ रही है. पहाड़ों पर जाकर स्टिकर चिपकाना न सिर्फ सौंदर्य बिगाड़ता है, बल्कि इकोलॉजी को भी नुकसान पहुंचा सकता है. ये वीडियो ट्रेंडिंग न्यूज बन गया है क्योंकि लोग इसे पीक लेवल की बेवकूफी कह रहे हैं.

उम्मीद है कि संबंधित अथॉरिटी जल्द कार्रवाई करेंगी ताकि भविष्य में ऐसी हरकतें रुकें. और हमें ये भी समझना होगा कि ऐसी जगहों पर पहुंचना गर्व की बात है, लेकिन उन्हें सम्मान देना और साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Yo Yo Honey Singh Concert Controversy: माफ़ी मांग OTT के बारे में क्या बोल गए सिंगर?

Advertisement

Advertisement

()