The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Haryana Bhiwani female shooter raped in faridabad accused her friend of conspiring

सहेली ने कराया हरियाणा की शूटर का रेप, पीड़िता ने दिखाई गजब हिम्मत, तीनों को बंद करके पकड़वाया

Faridabad Female Shooter Rape: पीड़िता एक शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने भिवानी से फरीदाबाद आई थी, जहां आरोप है कि उसकी ही दोस्त ने उसका रेप कराने की साजिश रची. पुलिस ने फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Haryana Bhiwani female shooter raped in faridabad accused her friend of conspiring
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Photo: ITG/File)
pic
सचिन गौर
font-size
Small
Medium
Large
19 दिसंबर 2025 (Published: 11:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के फरीदाबाद में महिला शूटर ने आरोप लगाया है कि उसकी ही सहेली ने दोस्तों के साथ मिलकर उसका रेप कराया है. महिला शूटर सहेली के साथ फरीदाबाद में एक शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि वह भिवानी जिले की रहने वाली है. फरीदाबाद के तिलपत इलाके में आयोजित शूटिंग इवेंट में हिस्सा लेने आई थी.

सहेली ने रची साजिश

पीड़िता ने बताया कि प्रतियोगिता खत्म होने के बाद वह अपनी सहेली के साथ वापस जाने की तैयारी कर रही थी. तभी सहेली ने कहा कि वह अपने एक दोस्त गौरव को भी बुला लेती है, वह उन्हें मेट्रो स्टेशन तक छोड़ देगा. इसके बाद गौरव अपने एक और दोस्त सत्येंद्र के साथ वहां पहुंचा. दोनों वहां आए तो सहेली ने कहा कि अब रात ज्यादा हो गई है, घर पहुंचने में लेट हो जाएगा. इसलिए आज रात यहीं रुकते हैं. कल चले जाएंगे.

कमरे में बंद कर बुलाई पुलिस

इसके बाद उन लोगों ने होटल में एक कमरा बुक कर लिया. पीड़िता ने बताया कि फिर कुछ देर बाद उसकी सहेली अपने दोस्त गौरव के साथ कहीं बाहर चली गई. इसी दौरान होटल में दूसरे दोस्त सत्येंद्र ने उसके साथ रेप किया. पीड़िता के मुताबिक थोड़ी देर बाद उसकी सहेली और दोस्त वापस आए. फिर उसने किसी तरह तीनों को एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी. जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सहेली और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ का मेजर इकबाल क्या इलियास कश्मीरी से प्रेरित है? मुंबई अटैक से जुड़ा नाम फिर चर्चा में

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता की शिकायत के आधार पर फरीदाबाद की सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है.

वीडियो: राजकोट में 7 साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()