The Lallantop
Advertisement

CNG नहीं डाली तो रिवॉल्वर निकाल ली! पेट्रोल पंप पर हंगामा, बाप-बेटी पर केस दर्ज

सेल्समैन ने गाड़ी में बैठे लोगों से उतरने को कहा था. लेकिन गाड़ी में बैठे लोगों ने उतरने से मना कर दिया. इस पर सेल्समैन ने CNG डालने से इनकार कर दिया. परिवार के लोग उससे भीड़ गए. गाली-गलौज करने लगे. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Hardoi: Girl Points Revolver At Petrol Pump Salesman After Argument, Video Goes Viral
पुलिस ने युवती और उसके पिता को हिरासत में लिया है. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
16 जून 2025 (Updated: 16 जून 2025, 08:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक युवती का सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तानने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती पेट्रोल पंप के सेल्समैन को धमकाते हुए नज़र आ रही है. सेल्समैन का ‘गुनाह’ सिर्फ इतना था कि उसने CNG भरवाने के लिए युवती और उसके परिवार को कार से बाहर आने को कह दिया था. सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने युवती और उसके पिता पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर रिवॉल्वर को कब्ज़े में ले लिया है.

मामला यूपी के हरदोई जिले का है. यहां के बिलग्राम कोतवाली इलाके के सांडी रोड पर स्थित हाइवे पर एक फ्यूल सेंटर है. रविवार 15 जून की शाम 6 बजे की है. आजतक के इनपुट के मुताबिक, यहां के रहने वाले एहसान खान पत्नी हुस्नबानो और बेटी सुरीश खान उर्फ़ अरीबा के साथ पेट्रोल पंप पर CNG भरवाने आए थे.

CNG भरवाने के दौरान सेल्समैन रजनीश कुमार ने उनसे गाड़ी से उतरने को कहा. लेकिन गाड़ी में बैठे लोगों ने उतरने से मना कर दिया. इस पर सेल्समैन ने उन्हें अंदर बैठे रहकर गैस डलवाने के ख़तरे के बारे में बताया. बावजूद इसके एहसान खान परिवार गाड़ी से नहीं उतरा. इसके बाद सेल्समैन ने उनकी जान की फ़िक्र करते हुए CNG डालने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ेंः गर्लफ्रेंड ने की सुसाइड तो बॉयफ्रेंड ने शव से ही शादी कर ली, मांग भरी, सुहागिन के तौर पर दी अंतिम विदाई

सेल्समैन की फ़िक्र एहसान खान परिवार को रास नहीं आई. वे उससे भिड़ गए. गाली-गलौज करने लगे. जब सेल्समैन ने इसका विरोध किया तो एहसान खान की बेटी हाथ में रिवॉल्वर लेकर कार से उतरी. उसने सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तान दी. इसके बाद कथित तौर पर उसे जान से मारने की धमकी दी. गहमा-गहमी देख पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया.

पुलिस ने बताया कि पूरे प्रकरण को लेकर सेल्समैन ने पुलिस को तहरीर दी. उसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने एहसान खान उनकी बेटी और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पिता और बेटी को हिरासत में लेकर रिवॉल्वर बरामद कर ली है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. 

CNG डलवाते वक्त गाड़ी से क्यों उतरना होता है

पेट्रोल और डीजल के मुकाबले CNG डलवाते समय गाड़ी से उतरना बेहद ज़रूरी है. दरअसल ज़्यादातर लोग पेट्रोल इंजन कार खरीदने के बाद आफ्टरमार्केट CNG किट की फिटिंग करवाते हैं. वैसे तो बाहर के CNG किट लगाते समय भी सावधानी बरती जाती है. लेकिन इसके बावजूद सिलेंडर में लीकेज हो सकती है. यही वजह है कि CNG डलवाते समय गाड़ी से उतरना बेहद ज़रूरी है.

वीडियो: विकास दुबे एनकाउंटर में घायल पुलिसकर्मियों से वापस मांग रहे इलाज के पैसे, वरना सैलरी से काटेंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement