The Lallantop
Advertisement

गर्लफ्रेंड ने की सुसाइड तो बॉयफ्रेंड ने शव से ही शादी कर ली, मांग भरी, सुहागिन के तौर पर दी अंतिम विदाई

मामला UP के Maharajganj जिले का है. युवती ने आत्महत्या कर ली थी. प्रेमिका की जान जाने की ख़बर सुनकर वह बदहवास हालत में उसके घर पहुंचा. यहां पहुंचकर उसने प्रेमिका के शव से ही शादी करने का प्रस्ताव दिया.

Advertisement
UP Maharajganj: Man Married His Dead Girlfriend, A Flood Of Tears Flowed
मंत्र उच्चारण के साथ युवक ने प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर. (वीडियो ग्रैब)
pic
अमितेश त्रिपाठी
font-size
Small
Medium
Large
16 जून 2025 (Updated: 16 जून 2025, 11:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रेम की पराकाष्ठा ऐसी कि एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के शव से ही शादी कर ली (Man Married Dead Girlfriend). दरअसल प्रेमिका ने कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर आत्महत्या कर ली थी. दोनों जल्द शादी करने वाले थे. लेकिन प्रेमिका ने उससे पहले ही जान दे दी. यह दुख शख़्स सह नहीं पाया. लेकिन उसने प्रेमिका को अपनी सुहागिन के तौर पर अंतिम विदाई दी. आंसुओं के सैलाब में बहते हुए उसकी मांग भरी. सुहागिन के रूप उसे मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई भी दी. यह दृश्य देखकर आसपास के लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले का है. यहां रहने वाला युवक एक दुकानदार है. जिस मकान में उसकी दुकान थी उसके मकान मालिक की बेटी से उसका प्रेम प्रसंग था.

दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. बात आगे बढ़ी और घरवालों तक पहुंची. पहले तो घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन बाद में घरवालों को दोनों की ज़िद के सामने झुकना पड़ा. वे शादी के लिए राज़ी हो गए.

Man Married Dead GF
अंतिम संस्कार के लिए बुलाए गए पंडित जी ने शादी के मंत्र पढ़े.

लेकिन अचानक एक दिन युवती ने आत्महत्या कर ली. ख़ुदकुशी की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. लेकिन इस बीच प्रेमी का अपनी प्रेमिका रहने और घर बसाने का सपना टूट गया. प्रेमिका की मौत की ख़बर सुनकर वह बदहवास हालत में उसके घर पहुंचा. यहां पहुंचकर उसने प्रेमिका के शव से ही शादी करने का प्रस्ताव दिया. कुछ देर के लिए सभी लोग हैरान हो गए.

लेकिन दोनों के प्रेम को देखते हुए रोते बिलखते घरवाले शव से शादी के लिए मान गए. अंतिम संस्कार के लिए बुलाए गए पंडित जी ने शादी के मंत्र पढ़े. शव के साथ हो रही शादी में मंगल गीत की जगह महिलाएं बिलख रही थीं. मौके पर उमड़ी भीड़ की आंखों में भी आंसू थे.

वैदिक मंत्रों के बीच प्रेमी ने प्रेमिका की शव से शादी की. उसकी मांग में सिंदूर भरा. इसके बाद सुहागन के रूप में युवती की अर्थी उठी. अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर प्रेमी ने पति के रूप में मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. जिले के इतिहास में यह पहली ऐसी घटना बताई जा रही है जिसमें शव के साथ शादी हो रही थी.

उधर, निचलौल थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि लड़की के खु़दकुशी करने की ख़बर मिली थी. शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था. मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. मामले में कार्रवाई चल रही है. 

वीडियो: Pune Bridge Collapse: पुल तोड़ने का टेंडर निकाला, फिर भी थे लोग, किसकी चूक?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement