The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Hardoi DM gets angry after seeing irregularities in drain construction

"...नहीं तो इसी नाले में डुबो देंगे", हरदोई के DM को इतना गुस्सा क्यों आया?

नाले का निर्माण 60 दिन में पूरा होना था. इस वजह से इलाके के घरों का पानी मेन रोड पर जमा होने लगा. कई हादसे होने के बाद हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह अचानक निर्माण कार्य देखने पहुंचे.

Advertisement
Hardoi DM gets angry after seeing irregularities in drain construction
डीएम ने निर्देश दिए कि पानी की निकासी के लिए पंप सेट की संख्या बढ़ाई जाए. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
13 दिसंबर 2024 (Updated: 13 दिसंबर 2024, 10:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के डीएम मंगला प्रसाद सिंह का एक वीडियो सामने आया है. 13 दिसंबर को मंगला प्रसाद अचानक इलाके में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान काम की गुणवत्ता में ठेकेदार द्वारा बरती जा लापरवाही देख कर उन्हें गुस्सा आ गया. इसके बाद उन्होंने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और इंजीनियर की क्लास लगा दी. डीएम ने काम की क्वालिटी सुधारने का आदेश देते हुए ये कहा कि अगर काम सही नहीं हुआ तो वो ठेकेदार को इसी ‘नाले में डुबो देंगे’.

हरदोई जिले के नघेटा रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में नाले का निर्माण कार्य चल रहा है. नाले का काम शुरू हुए दो महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है. इंडिया टुडे से जुड़े प्रशांत पाठक की रिपोर्ट के मुताबिक नाले का निर्माण 60 दिन में पूरा होना था. इस वजह से इलाके के घरों का पानी मेन रोड पर जमा होने लगा. कई हादसे होने के बाद हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह अचानक निर्माण कार्य देखने पहुंचे.

नए बने नालों पर लगे पत्थर के ढक्कनों को देखने के बाद डीएम भड़क गए. उन्होंने ठेकेदार और अपने सहयोगियों से कहा,

'ये ढक्कन छोटे हों या बड़े, क्या आप इन्हें बराबर नहीं मिला सकते थे? ये ढक्कन देखिए, खुला हुआ है. क्या आप लोग ऐसे ढक्कन लगाते हैं? अगर ये आपके घर के सामने लगाए जाएं, तो आप लोगों को कैसा लगेगा?'

डीएम आगे बढ़े, तो देखा कि एक घर के सामने नाली पर लगे सभी ढक्कन खुले हुए थे. डीएम ने नगर पालिका के EO से पूछा कि ढक्कन क्यों नहीं लगाए गए? तो नगर पालिका अभियंता ने कहा,

‘घर के मालिक ने ऐसा करने से मना कर दिया है.’

इस पर डीएम ने कहा, अगर उन्होंने मना किया है तो आप मान गए कि किसी के घर के सामने ऐसी नाली खुली रहेगी. उन्होंने नाली को ढकने की बात कही. इतना ही नहीं डीएम ने नाली की फिनिशिंग में भी खामियां दिखीं. तभी डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने EO और इंजीनियर को फटकार लगाते हुए कहा,

‘काम की गुणवत्ता सुधार लीजिए, नहीं तो इसी नाले में डुबो देंगे. सही हो जाओगे.’

नाले के निर्माण कार्य पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा,

‘हम नघेटा रोड पर खड़े हैं, जहां नगर पालिका 220 मीटर लंबा नाला बना रहा है. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नाले की कनेक्टिविटी खराब है. जिस वजह से पानी की निकासी ठीक से नहीं हो रही है.’

डीएम ने निर्देश दिए कि पानी की निकासी के लिए पंप सेट की संख्या बढ़ाई जाए. निर्माण की गुणवत्ता में भी सुधार किया जाए. उन्होंने कहा कि नाले की फिनिशिंग, दीवार की मोटाई और ढक्कन की गुणवत्ता में आई खामियों को जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा.

वीडियो: UP चुनाव: हरदोई के इस गांव में लल्लनटॉप को मिले योगी, मोदी, अखिलेश ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()