The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Hapur: woman's Instagram followers decreased, Fought with husband, matter reached to police station

पति की वजह से टाइम पर रील पोस्ट ना हो पाई, बीवी के 2 फॉलोअर्स हो गए कम, मामला थाने पहुंच गया

Husband Wife Fight On Instagram Followers: मामला UP के Hapur का है. यहां के रहने वाले एक कपल के बीच आए दिन Social Media को लेकर विवाद होता था. पत्नी का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. फिर हुए फॉलोअर्स कम और मामला थाने पहुंच गया.

Advertisement
Hapur: woman's Instagram followers decreased, Fought with husband, matter reached to police station
पुलिस ने कराया समझौता. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
12 जून 2025 (Updated: 23 जून 2025, 09:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पति-पत्नी के बीच सोशल मीडिया की वजह से झगड़े का एक मामला सामने आया है. पत्नी के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कम होने पर दोनों के बीच मामला इतना बढ़ा कि पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई. पति ने थाने में पत्नी की शिकायत की. पुलिस ने दोनों को समझाया और चार घंटे तक दोनों की काउंसलिंग की. बाद में दोनों एक-दूसरे के साथ रहने के लिए राज़ी हुए.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला यूपी के हापुड़ का है. यहां के रहने वाले एक कपल के बीच आए दिन सोशल मीडिया को लेकर विवाद होता था. पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. वहीं पति का आरोप है कि सोशल मीडिया की वजह से वह घर के कामों में ध्यान नहीं देती थी. फॉलोअर्स कम होने पर उससे झगड़ा करती थी.

यह भी पढ़ेंः एक किडनी थी खराब, पति ने पत्नी से दहेज में किडनी ही मांग ली, इनकार किया तो घर से निकाला

रिपोर्ट के मुताबिक, पति ने महिला थाने में पत्नी की शिकायत की है. शिकायत में पति का कहना है कि अक्सर उनके बीच इस मुद्दे को लेकर कहासुनी हुआ करती थी. दो बार समझौता भी हो चुका है. लेकिन अब पत्नी ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया है. वह मायके चली गई है.

इसके बाद पुलिस ने दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया. पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति के कहने पर उसे रसोई में जाकर बर्तन धोने पड़े. वह दो रील पोस्ट नहीं कर पाई. इसकी वजह से उसके दो फॉलोअर्स कम हो गए. वह इससे परेशान हो गई और नाराज़ होकर मायके चली गई.

महिला थाना प्रभारी ने दोनों की काउंसलिंग की. दोनों समझाया कि सोशल मीडिया जीवन का हिस्सा हो सकता है. लेकिन यह जीवन का आधार नहीं है. इंस्पेक्टर अरुणा राय ने महिला को परिवार, समाज और निजी ज़िम्मेदारियों के महत्व के बारे में बताया. वास्तविक जीवन में संतुलन का महत्व बताया. लगभग चार घंटे की काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी के बीच समझौता हुआ. दोनों ने साथ रहने पर सहमति जताई.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेशों में पाकिस्तान की पोल खोलकर लौटा डेलिगेशन, PM ने किया स्वागत

Advertisement