The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar Muzaffarpur Kidney in Dowry Case Husband Says If Can Not Give Bike Donate Kidney

बिहार: एक किडनी थी खराब, पति ने पत्नी से दहेज में किडनी ही मांग ली, इनकार किया तो घर से निकाला

Muzaffarpur महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा है कि महिला पर अपने पति को किडनी देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था.

Advertisement
Muzaffarpur Dowry Kidney Case
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
मणि भूषण शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
11 जून 2025 (Published: 12:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) के मुजफ्फपुर जिले में एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. मामला गंभीर इसलिए भी है कि दहेज में कार, घर, सोना या चांदी नहीं मांगा गया है. आरोप है कि महिला के पति ने दहेज न लाने की स्थिति में उससे उसकी एक किडनी ही मांग ली. इतना ही नहीं, इनकार करने पर पीड़िता को घर से निकाल दिया. मामले को लेकर मुजफ्फरपुर महला थाने में FIR दर्ज कराई गई है.

साल 2021 में दीप्ति की शादी बोचहां थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई. शुरुआत में तो सब ठीक रहा लेकिन कुछ महीनों बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया. दीप्ति ने बताया कि उस पर दबाव बनाया गया कि वो मायके से नकद रुपये और एक बाइक लेकर आए. विरोध करने पर उन्हें ताने दिए जाने लगे और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

शादी के करीब दो साल बाद दीप्ति को पता चला कि उसके पति की एक किडनी खराब है. पीड़िता का कहना है कि दहेज के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. बात तब और बिगड़ गई जब ससुराल वालों ने धमकाते हुए कहा कि अगर वो दहेज नहीं ला सकती तो अपनी एक किडनी अपने पति को दान दे दे.

किडनी नहीं दी तो घर से निकाल दिया

शुरुआत में पीड़िता को ये मजाक लगा. लेकिन धीरे-धीरे दबाव बढ़ता गया. दीप्ति ने किडनी देने से साफ इनकार कर दिया. आरोप है कि इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई और घर से निकाल दिया गया. 

महिला अपने मायके पहुंची और महिला थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. दीप्ति ने अपने पति से तलाक की मांग की है, लेकिन पति ने तलाक देने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें: दूल्हे ने शादी के दिन दहेज में मांगे एक लाख रुपये, मारपीट हुई-शादी टूटी, अब FIR दर्ज

चार लोगों को आरोपी बनाया गया

पीड़िता ने मामले में अपने पति समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया,

मिठनपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उसके पति के घर वाले किडनी के लिए दबाव बना रहे थे. महिला थाना में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस ने बताया है कि ससुराल पक्ष के लोगों के बयान भी दर्ज किए जा हे हैं.

वीडियो: दहेज के लिए लड़के ने नहीं किया निकाह, लड़की वालों ने ऐसा सबक सिखाया कि उलटा पैसे देने पड़ गए

Advertisement