गलत ट्रेन में चढ़ा युवक चलती गाड़ी से उतरा, उसी के नीचे आ गया, दर्दनाक मौत
UP Man Dies After Train Jump: पुलिस के मुताबिक, शख्स गलती से बरहज जाने वाली ट्रेन में चढ़ गया और उसे इसका एहसास तब हुआ, जब ट्रेन बरहज सेक्शन की ओर बढ़ने लगी.

मुंबई जाने के लिए निकला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का एक मजदूर गलत ट्रेन में चढ़ गया. जब तक उसे इसका अहसास हुआ, तब तक ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी. इसी बीच वो तेजी से चल रही ट्रेन से कूद गया. लेकिन गिरकर वो ट्रेन के ही नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
NDTV की खबर के मुताबिक, मृतक की पहचान लार थाना क्षेत्र के रेवली गांव के रहने वाले 42 साल के संजय प्रसाद के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वो मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूर के रूप में काम करते थे. संजय प्रसाद चार महीने घर पर रहने के बाद गुरुवार, 18 सितंबर की रात फिर से मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे.
संजय प्रसाद के भाई उन्हें सलेमपुर रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक, वो गलती से बरहज जाने वाली ट्रेन में चढ़ गया. उसे इसका एहसास तब हुआ, जब ट्रेन बरहज सेक्शन की ओर बढ़ने लगी. सलेमपुर थाने के प्रभारी सुनील कुमार पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कैलिफ़ोर्निया में भारतीय सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल की पुलिस फायरिंग में मौत
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक युवक और एक युवती ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली. घटना उस समय हुई, जब सहारनपुर से दिल्ली जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन सुबह अहेड़ा हॉल्ट पर पहुंची.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक और युवती ट्रेन आने से पहले काफी देर तक रेलवे ट्रैक के पास खड़े रहे. दी प्रिंट में छपी खबर के मुताबिक, SP सूरज कुमार राय ने बताया कि ट्रेन के नजदीक आते ही दोनों सुसाइड कर लिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. शुरुआती जांच से पता चला है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. आगे की जांच जारी है.
वीडियो: गोंडा में नवजात बच्चों की मौत पर सीएमओ का असंवेदनशील बयान, BJYM ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला