Thar इतनी स्पीड में डिवाइडर से टकराई, परखच्चे उड़े, 3 महिलाओं सहित 5 की मौत
Gurugram पुलिस ने कहा है कि इस दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. घटना के वक्त ड्राइवर की हालत, गाड़ी की तकनीकी स्थिति और स्पीड के बारे में पता लगाया जा रहा है.

हरियाणा के गुरुग्राम में हुए सड़के हादसे (Gurugram Road Accident) में एक थार में सवार छह लोगों में से पांच की जान चली गई. दुर्घटना 27 सितंबर की सुबह करीब 4:30 बजे नेशनल हाईवे 48 पर हुई. कार तेज रफ्तार में एग्जिट गेट 9 से राजीव चौक की ओर जा रही थी. तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वो सीधे डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कार पलट गई.
मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. इन सबकी मौत मौके पर ही हो गई. एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये लोग उत्तर प्रदेश से किसी काम के लिए गुरुग्राम गए थे.
घटनास्थल से एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि थार के परखच्चे उड़ गए.
पुलिस ने क्या कहा?गुरुग्राम पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया. क्षतिग्रस्त कार को मुख्य मार्ग से हटा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. चार मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में राय बरेली की रहने वालीं प्रतिष्ठा मिश्रा, बुलंद शहर के रहने वाले कपिल शर्मा, आगरा के रहने वाले आदित्य प्रताप सिंह और हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले गौतम शामिल हैं.
पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. घटना के वक्त ड्राइवर की हालत, गाड़ी की तकनीकी स्थिति और स्पीड के बारे में पता लगाया जा रहा है. सेक्टर 40 के SHO ललित ने कहा है,
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर झाड़सा फ्लाईओवर के पास सुबह 4:30 बजे एक काले रंग की थार गाड़ी, तेज गति के कारण नियंत्रण खोकर एग्जिट डिवाइडर से टकरा गई. इसमें छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली ये गाड़ी भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई.
ये भी पढ़ें: BMW कार हादसे के पीड़ित परिवार ने उठाए गंभीर सवाल, पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया
पिछले साल, इसी तरह की एक दुर्घटना में, दो छात्रों की मृत्यु हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे. एक तेज गति से आ रही कार लेन बदलने के बाद नियंत्रण खो बैठी थी और वो एक दूसरी कार और मोटरसाइकिल से टकरा गई थी. बताया गया कि गाड़ी का पिछला टायर फट गया था, जिससे कार सड़क के दूसरी तरफ उछल गई. कार पहले एक खंभे से टकराई, फिर दूसरी दिशा से आ रही एक कार से टकराई और फिर एक मोटरसाइकिल से.
(इनपुट: नीरज वशिष्ठ, इंडिया टुडे ग्रुप)
वीडियो: 'नाले में बह गए...', किश्तवाड़ हादसे के चश्मदीदों ने कैमरे पर बताया, हुआ क्या था?