The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gujarat ATS arrested four alleged members of al qaeda from gujarat up delhi

गुजरात में अलकायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़, ATS ने 4 आतंकियों को किया अरेस्ट

Gujarat ATS ने चार टीमें गठित कीं. और 21 से 22 जुलाई के बीच इन टीमों ने केंद्रीय एजेसियों, Delhi Special Cell, Delhi Police, UP ATS और UP Police की मदद से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनको गुजरात के अहमदाबाद और अरावली, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
gujarat ats al qaeda terrorist module delhi uttar pradesh
मोहम्मद फाइक, जीशान अली, सैफुल्लाह कुरैशी और मोहम्मद फरदीन (बाएं से दाएं) गिरफ्तार हुए हैं.
pic
आनंद कुमार
24 जुलाई 2025 (Published: 12:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने 23 जुलाई को 4 संदिग्धों को गिरफ्तार कर एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. इन पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन 'अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट' (AQIS) की विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. इन चारों को गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 10 जून को गुजरात ATS के डिप्टी सुपरिटेंडेंट हर्ष उपाध्याय को पांच इस्टाग्राम अकाउंट के बारे में पता चला. इन अकाउंट का इस्तेमाल कथित तौर पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार, स्थानीय युवाओं को आतंकवादी संगठनों से जोड़ने और अशांति फैलाने के लिए किया जा रहा था.

ATS के मुताबिक, इन इंस्टाग्राम अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन AQIS के वीडियोज शेयर किए जा रहे थे. इन वीडियोज के जरिए गजवा-ए-हिंद के नाम पर धार्मिक हिंसा या आतंकवादी हमले करने के लिए लोगों को उकसाया जाता था. इनका मकसद सशस्त्र हिंसा के जरिए भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था को उखाड़ फेंकना और शरिया (इस्लामी कानून) लागू करना था.

ATS ने बताया कि इन सोशल मीडिया अकाउंट्स को चलाने वाले व्यक्तियों और उनके सहयोगियों की पहचान के लिए एक टीम गठित की गई. जांच में पता चला कि इंस्टाग्राम हैंडल 'f4rdeen_03' अहमदाबाद के  रहने वाले मोहम्मद फरदीन शेख द्वारा चलाया जा रहा था. दिल्ली का रहने वाला मोहम्मद फाइक ‘sharyat_ya_shahadat’ नाम का हैंडल चला रहा था. वहीं दो और हैंडल ‘_mujahideen1’ और ‘mujahideen.3’ नोएडा के रहने वाले जीशान अली द्वारा संचालित किया जा रहा था. और गुजरात के अरावली जिले के रहने वाले सैफुल्लाह कुरैशी ‘sefullah_muja_hid313’ नाम का हैंडल चला रहा था.

गुजरात ATS ने चार टीमें गठित कीं. और 21 से 22 जुलाई के बीच इन टीमों ने केंद्रीय एजेसियों, दिल्ली स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस, यूपी  ATS और यूपी पुलिस की मदद से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनको गुजरात के अहमदाबाद और अरावली, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बदले में 'जिहाद' की कोशिश

गुजरात ATS के DIG सुनील जोशी ने बताया कि अहमदाबाद के फतेहवाड़ी इलाके में फरदीन शेख के घर पर छापेमारी में AQIS का साहित्य और तलवार मिली है. इस साहित्य का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के बदले भारत के खिलाफ 'जिहाद' भड़काने के लिए किया जाना था.

उन्होंने बताया कि चारों आरोपी सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. जांच में पता चला है कि दिल्ली का रहने वाला फाइक एक पाकिस्तानी इंस्टाग्राम यूजर के संपर्क में था. वह पाकिस्तानी इंस्टाग्राम यूजर से भारत में जिहादी गतिविधियों को फैलाने के तरीकों पर चर्चा कर रहा था. 

वीडियो: महज़ 200 रुपए में पाकिस्तान के एजेंट्स को दी इंडिया की सीक्रेट जानकारी, गुजरात ATS ने फिर ऐसे पकड़ा.

Advertisement