The Lallantop
Advertisement

गला घोंटा, तेजाब डाला, दफना दिया... अफेयर के शक में मम्मी-पापा ने बेटी का ये हाल किया

Bihar Honor Killing: पुलिस ने आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मृतका के भाई की भी तलाश कर रही है. घटना के बाद वो फरार चल रहा है.

Advertisement
Gopalganj Honor Killing Accused
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
विकाश कुमार दुबे
font-size
Small
Medium
Large
8 जून 2025 (Published: 02:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के गोपालगंज में एक मां-बाप ने हिंसा की हदें (Gopalganj Honor Killing) पार कर दीं. आरोप है कि उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर पहचान छिपाने के लिए शव पर तेजाब डालकर चेहरा जला दिया. इसके बाद लाश को गांव के बाहर एक नदी के किनारे, बालू के ढेर के नीचे दबा कर दिया.

घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव की है. 6 जून की रात को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि गंडक नदी के किनारे बालू के ढेर में एक लड़की का शव पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को बाहर निकाला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव बहुत बुरी स्थिति में था. उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी और चेहरा भी बुरी तरह जला हुआ था. इसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी.

अफेयर के शक में बेटी की हत्या

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जांच पड़ताल के बाद पुलिस को मालूम हुआ कि शव गांव के ही लालबाबू यादव और ज्ञांती देवी की बेटी का है. पुलिस को ऑनर किलिंग का अंदेशा हुआ. लालबाबू और उसकी पत्नी से पूछताछ की गई. दोनों डरे हुए थे. पुलिस के सामने उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया. इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका का भाई फरार है. पुलिस उसकी तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. मां-बाप को शक था कि उनकी 16 साल की बेटी का किसी स्थानीय युवक के साथ अफेयर है. उनका कहना है कि उन्हें 5 जून को पता चला कि उनकी बेटी घर छोड़कर जाने की योजना बना रही थी. 

ये भी पढ़ें: हापुड़ में सूटकेट में मिली थी युवती की लाश, हत्या दिल्ली के मयूर विहार में हुई थी

8 घंटे के अंदर पकड़े गए आरोपी

गोपालगंज पुलिस ने मामले के संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी की है. उन्होंने कहा है कि मामला दर्ज होने के आठ घंटे के अंदर आरोपी मां-बाप को जेल भेज दिया गया. 

जादोपुर थाने के SHO मोहन कुमार निराला ने बताया, 

सबूत मिटाने के प्रयास में परिजनों ने अधजले शव को गंडक नदी के किनारे दफना दिया. जादोपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और परिजनों से पूछताछ की. 

SHO ने बताया कि आरोपी माता-पिता ने हत्या और शव दफनाने की बात कबूल कर ली है.

वीडियो: पाकिस्तान में TikTok की हत्या, जानने वाले ने ही उतारा मौत के घाट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement