The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi police crime branch arrest ajay gupta goa night club owner patient in hospital

अस्पताल पहुंचा, पुलिस पहुंच गई! गोवा नाइट क्लब के तीसरे मालिक अजय गुप्ता को पकड़ने की पूरी कहानी

गोवा और दिल्ली पुलिस कई दिनों से ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के तीसरे मालिक अजय गुप्ता की तलाश में जुटी थी. लुकआउट सर्कुलर जारी हो चुका था, लेकिन वो लगातार पुलिस को चकमा देता रहा. इसी बीच 9 दिसंबर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक पुख्ता इनपुट मिला. खबर थी कि अजय अब भी दिल्ली में ही है. इसके बाद पुलिस की टीमें अलर्ट मोड में आ गईं और यहीं से उसकी घेराबंदी की कहानी शुरू हो गई.

Advertisement
Birch By Romeo Lane ajay gupta amit gupta goa nightclub
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
10 दिसंबर 2025 (Published: 01:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोवा (Goa) के ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब (Birch By Romeo Lane) में हुए अग्निकांड में आरोपियों की धरपकड़ चल रही है. 10 दिसंबर की सुबह दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने क्लब के एक मालिक अजय गुप्ता (Ajay Gupta) को दिल्ली के अस्पताल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने अजय गुप्ता के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था.

क्राइम ब्रांच की टीम अजय गुप्ता के दिल्ली स्थित घर पर पहुंची थी. लेकिन वह वहां नहीं मिला. क्लब के दो और मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा थाइलैंड भाग चुके हैं. उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.  क्लब के एक और पार्टनर  और ब्रिटिश नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. इस मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

नाटकीय ढंग से गिरफ्तार हुआ अजय गुप्ता

गोवा और दिल्ली पुलिस बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के तीसरे मालिक अजय गुप्ता को तलाश रही थी. सर्कुलर जारी होने के बावजूद वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था.  9 दिसंबर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को अजय गुप्ता के बारे में इनपुट मिला. पुलिस ने सोहना से ट्रैक करना शुरू कर दिया. 

अजय गुप्ता अपने ड्राइवर के साथ HR नंबर की इनोवा गाड़ी में था. वह दिल्ली के लाजपत नगर में इंस्टिट्यूट ऑफ ब्रेन एंड स्पाइन में भर्ती हो गया. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने ये दांव चला. लेकिन पुलिस उसे ट्रैक कर रही थी. अस्पताल से उसे 10 दिसंबर की सुबह को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद फिलहाल अजय गुप्ता को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में है. यहां से  उसे गोवा ले जाया जाएगा. जहां उससे आगजनी की घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी.

दिल्ली पुलिस जब अस्पताल से गिरफ्तार कर अजय गुप्ता को सन लाइट कॉलोनी स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले जा रही थी, इस दौरान सवाल पूछने पर उसने आजतक को बताया कि वह क्लब में केवल स्लीपिंग पार्टनर था. इसके अलावा उसे कुछ नहीं पता.

पुलिस टैक्सी से आरोपी को लेकर क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंची थी. इस दौरान उसके चेहरे पर मास्क था और हाथ में ड्रिप की बैंडेज लगी थी. बीते साल जारी किए गए GST सर्टिफिकेट से पता चला है कि अजय गुप्ता क्लब में लूथरा बंधुओं का पार्टनर है.

अजय गुप्ता कौन है?

बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिकों में से एक अजय गुप्ता दिल्ली के मशहूर बिल्डर अमित गुप्ता का भाई है. दो साल पहले बुराड़ी में अमित की हत्या हो गई  थी जिसमें  गोगी गैंग का हाथ सामने आया था. बिल्डर अमित गुप्ता की मौत के बाद खुलासा हुआ था कि अमित गुप्ता के पास कई नामी लोगों का पैसा था जिसे वो मार्केट में लगाता था. अमित की हत्या के बाद उसका भाई अजय गुप्ता लोगों का पैसा मार्केट में लगाने लगा. लूथरा बंधुओं के क्लबों में भी अमित और अजय गुप्ता ने बड़ी रकम लगा रखी थी. गोवा पुलिस अब अजय गुप्ता को गिरफ्तार करके लूथरा बंधुओं के साथ हुई उसके ट्रांजैक्शन्स के बारे में पता करेगी. 

वीडियो: गोवा क्लब अग्निकांड में आग लकड़ी की वजह से फैली, बाहर जाने का रास्ता ही नहीं था

Advertisement

Advertisement

()