The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Goa Nightclub Fire accused Luthra brothers Passports suspended hearing on bail application today

Goa Nightclub Fire: आरोपी लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट सस्पेंड, जमानत अर्जी में कहा- हम मालिक नहीं हैं

Goa Nightclub Fire Luthra Brothers: पुलिस के मुताबिक दोनों लूथरा भाइयों ने नाइटक्लब में आग लगने के 90 मिनट बाद ही देश छोड़ने का प्लान बना लिया था और टिकट भी बुक कर लिया था. 6 दिसंबर की रात 11:45 पर आग लगने की सूचना मिली थी और उन्होंने 7 दिसंबर को सुबह 1:17 बजे थाईलैंड के टिकट बुक किए थे.

Advertisement
Goa Nightclub Fire accused Luthra brothers Passports suspended hearing on bail application today
गौरव लूथरा (बाएं) और सौरभ लूथरा (दाएं) (Photo: Instagram)
pic
दिव्येश सिंह
font-size
Small
Medium
Large
11 दिसंबर 2025 (Published: 08:06 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोवा के जिस नाइटक्लब में आग लगी थी, उसके कथित मालिक लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए गए हैं. मालूम हो कि 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब चलाने वाले सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा आग लगने वाली रात ही देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे. अब उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है, जिससे वह किसी और देश में नहीं जा सकेंगे. इससे दोनों भाइयों को डिप्लोमैटिक चैनलों और इंटरपोल के जरिए वापस भारत लाने में मदद मिलेगी. इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह ने गोवा पुलिस के हवाले से इसकी जानकारी दी है.

पुलिस के मुताबिक दोनों लूथरा भाइयों ने नाइटक्लब में आग लगने के 90 मिनट बाद ही देश छोड़ने का प्लान बना लिया था और टिकट भी बुक कर लिया था. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार गोवा पुलिस ने बुधवार, 10 दिसंबर को बताया,

जब गोवा पुलिस और फायर सर्विस आग बुझाने और फंसे हुए लोगों को बचाने में लगी हुई थीं, तब आरोपी देश से भागने की तैयारी कर रहे थे. जांच में पता चला है कि लूथरा भाइयों ने 7 दिसंबर को सुबह 1:17 बजे थाईलैंड के टिकट बुक किए थे.

नाइटक्लब में बेसिक सेफ्टी भी नहीं थी

वहीं गोवा के फायर डिपार्टमेंट के अनुसार नाइटक्लब में 6 दिसंबर की रात 11:45 पर आग लगने की सूचना मिली थी. यानी महज डेढ़ घंटे के भीतर ही आरोपियों ने टिकट भी बुक कर लिया था. इससे पहले पुलिस ने बताया था कि दोनों आरोपियों ने 7 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे फुकेत जाने वाली फ्लाइट से उड़ान भरी थी. इधर, गोवा फायर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 4:45 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था. रिपोर्ट में बताया गया है कि नाइटक्लब में बेसिक सेफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं थे. साथ ही वहां कई गैरकानूनी बाहरी गतिविधियां चल रही थीं, जिसकी वजह से घटना और भी गंभीर हो गई थी. मालूम हो कि इस आगजनी में 25 लोगों की मौत हो गई थी.

लूथरा ब्रदर्स ने खारिज किए आरोप

हालांकि, लूथरा ब्रदर्स ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से खारिज किया है. उनका दावा है कि वह नाइटक्लब के मालिक नहीं हैं, बल्कि उनके पास केवल लाइसेंस भर है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार दोनों भाइयों ने बुधवार, 10 दिसंबर को अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उनकी ओर से सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा और एडवोकेट तनवीर अहमद मीर कोर्ट में पेश हुए. वकीलों ने कोर्ट में कहा कि लूथरा भाइयों पर हादसे की कोई अप्रत्यक्ष जिम्मेदारी नहीं डाली जा सकती, क्योंकि वह नाइटक्लब के मालिक नहीं हैं, बल्कि लाइसेंसधारी थे.

अग्रिम जमानत मांगी

लूथरा ब्रदर्स के वकील ने कोर्ट से कहा कि उनके मुवक्किल को चार हफ्ते की अग्रिम जमानत दी जाए. याचिकाकर्ता यह वादा करते हैं कि वह सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे. वह बस वापस आकर अपने कानूनी उपाय करना चाहते हैं. आरोपी बनाए गए भाइयों ने वकीलों के माध्यम से बताया कि वह मालिक नहीं हैं, बल्कि मालिक कोई और है. वह तो बिना मालिक की इजाजत के नाइटक्लब में मरम्मत भी नहीं करा सकते. दोनों भाइयों ने उनकी विच-हंटिंग यानी उन्हें जानबूझकर इस मामले में फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ देश में वापस आने और कानूनी उपायों का इस्तेमाल करने के लिए अंतरिम सुरक्षा चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- अस्पताल पहुंचा, पुलिस पहुंच गई! गोवा नाइट क्लब के तीसरे मालिक अजय गुप्ता को पकड़ने की पूरी कहानी

आज होगी याचिका पर सुनवाई

दोनों भाइयों की अर्जी पर आज यानी गुरुवार, 11 दिसंबर को रोहिणी कोर्ट में सुनवाई होगी. इधर, पुलिस ने अब तक इस पूरे मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सभी क्लब के मैनेजमेंट से जुड़े हैं. बुधवार को क्लब के तीसरे पार्टनर अजय गुप्ता को दिल्ली में हिरासत में लिया गया था. उन्हें साकेत कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड की मांग की. वहीं गोवा टूरिज्म डिपार्टमेंट ने रोमियो लेन गोवा (वागाटोर) के एक हिस्से को गिरा दिया, जो एक बीच शैक था और जिसे लूथरा भाइयों द्वारा चलाया जाता था.

वीडियो: गोवा क्लब अग्निकांड में आग लकड़ी की वजह से फैली, बाहर जाने का रास्ता ही नहीं था

Advertisement

Advertisement

()