'हर कोई 'रेट' पूछ रहा था', युवती ने बयां की गोवा ट्रिप की डरावनी कहानी
Women Safety in Goa: एक युवती ने अपनी गोवा की यात्रा को लेकर जो आपबीती सुनाई है, वह बेहद डरावनी है और शर्मसार कर देने वाली है. इससे सवाल उठता है कि आखिर गोवा में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं.

गोवा भारत में घूमने की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. लोग वहां छुट्टियां मनाने, खुद को रिफ्रेश करने और अच्छी यादें संजोने के लिए जाते हैं. लेकिन एक युवती के लिए गोवा की ट्रिप उसकी सबसे डरावनी यादों में से एक बन गई. युवती ने कहना है कि अब वह सदमे में है और गोवा जाने के फैसले पर पछता रही है. युवती सोलो ट्रिप में गोवा गई थी, लेकिन हर जगह उसे यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. यहां तक कि कई लोगों ने कथित तौर पर उसे रोककर पूछा कि “उसका 'रेट' क्या है”. इससे पहले गोवा के अरम्बोल बीच में दो विदेशी महिलाओं के साथ ऐसी हरकत का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. गोवा में टूरिस्ट सीजन शुरू होने से पहले इन दो घटनाओं ने बहस छेड़ दी है कि आखिर राज्य में महिला टूरिस्ट कितनी सुरक्षित हैं.
सोलो ट्रिप पर गोवा गई युवती ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह मुंबई में पढ़ाती है और छुट्टियां मनाने गोवा गई थी. वह गोवा के सबसे पॉपुलर, बागा बीच पर जा रही थी. तभी रास्ते में होटलों के वेटर उसे रोकने लगे और उसे फ्री ड्रिंक और खाना ऑफर करने लगे. युवती के मुताबिक जैसे-तैसे उन्हें नजरअंदाज करके वह आगे बढ़ी तो एक अधेड़ उम्र का आदमी उसके पास आया और कहने लगा कि तुम जो चाहो, मैं तुम्हें दूंगा.
युवती से पूछा उसका 'रेट'युवती ने कहा कि उसने उस आदमी को भगाने की कोशिश की. इस पर वह पूछने लगा कि भारतीय हो या विदेशी. युवती ने आगे बताया कि बीच (Beach) पर कई युवक उसके पास आए और पूछा कि 'एक रात के लिए कितना चार्ज करोगी.' इसके बाद उसने अपने फोन से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उसने बताया कि हर जगह पर लोग उसका पीछा कर रहे थे. उसे फ्री ड्रिंक और खाना ऑफर कर रहे थे और उससे 'रेट' पूछ रहे थे. युवती ने बताया कि उसने घबराकर अपने कैब वाले को बुलाया और वापस होटल चली गई.
वहीं, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर गोवा के अरम्बोल बीच का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक विदेशी महिलाओं के साथ जबरदस्ती फोटो खिचाने के नाम पर यौन उत्पीड़न करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस घटना पर लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश जताया है. नीरजा नाम की एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि ये लोग (आरोपी युवक) पर्यटक नहीं हैं, ये सूटकेस के साथ आई शर्मिंदगी है. जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, तो विदेशी भारत को शर्मिंदा नहीं करते, बल्कि भारतीय ही भारत को शर्मिंदा करते हैं.

वहीं जेक नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये बेवकूफ गोरी चमड़ी वाली औरतों को देखकर उत्तेजित हो जाते हैं. बेचारी विदेशी महिलाएं किसी भी हिंसा या हमले के डर से विनम्रता से तस्वीरें खिंचवाने को तैयार हो जाती हैं. ये लोग भारत की छवि खराब कर रहे हैं. इन्हें सलाखों के पीछे डालो. हमें इन छपरियों के लिए नो-फ्लाई लिस्ट की तरह नो-टूरिस्ट लिस्ट भी शुरू करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- गोवा के बीच पर विदेशी महिलाओं से सरेआम जबरदस्ती, वीडियो बनाने वाले को धमकी दी
पुलिस ने दर्ज किया मामलाइंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस ने दोनों घटनाओं का संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अरंबोल बीच पर विदेशी महिलाओं से यौन उत्पीड़न की घटना 3 नवंबर को हुई थी. मामले में अज्ञात आरोपियो के खिलाफ धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 126 (2) (गलत तरीके से रोकना) के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. वहीं दूसरे मामले पर पुलिस का कहना है कि उसके सोशल मीडिया निगरानी सेल ने पीड़ित युवती से संपर्क किया है. मामले से जुड़ी और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.
पुलिस ने कहा है कि टूरिस्ट की सुरक्षा के लिए गोवा की कलंगुट पुलिस स्टेशन ने अवैध एजेंटों के खिलाफ अभियान चलाया है. रविवार को दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और 13 एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक उनका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हर टूरिस्ट कलंगुट से अच्छी यादें लेकर जाएं. वहीं गोवा के पर्यटन निदेशक ने कहा है कि टूरिस्ट की सुरक्षा हमारे लिए सबसे जरूरी है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बीच पर, खासकर नवंबर से मार्च तक के मौसम में, टूरिस्ट पुलिस की पैट्रोलिंग बढ़ाई जाए.
वीडियो: लखनऊ में सोसाइटी सेक्रेटरी ने युवती के घर में घुसकर मारपीट की, CCTV में क्या पता चला?


