बेटी को पहली बार पीरियड आए, खुशी में पूरा परिवार पैरों पर नतमस्तक हो गया, वीडियो वायरल
वीडियो में आयुषा के सामने एक पर्दा लगा दिखता है. जिसके नीचे से उनके घर के लोग उनके पैर पर कुछ पैसे भी चढ़ाते हैं. जिसके बाद वो एक-एक कर आयुषा को प्यार से गले लगाते हैं.

इंटरनेट पर स्क्रोल करिए तो डेली कई तरह के वीडियो आपके सामने से गुजरेंगे. कोई ट्रैवल व्लॉग बना रहा है. तो कोई कॉमेडी कर रहा है. कुछ लोग ‘10 रुपये के बिस्कुट के पैकेट का दाम…’ पूछकर नाम कमा रहे हैं. चल सब कुछ रहा है. इन सबके बीच कुछ अलग सा वायरल है. एक लड़की के परिवार ने उसके पहले पीरियड को ऐसे सेलिब्रेट किया कि इंटरनेट पर लोगों के बीच ये चर्चा का विषय बन गया.
आयुषा नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने ये वीडियो 21 सितंबर को पोस्ट किया था. इसे अब तक 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. क्लिप में, आयुषा अपने घर के दरवाज़े पर खड़ी हैं, और उनका परिवार उनके पहले पीरियड के सम्मान में एक रस्म निभा रहा है. पूरा परिवार बेटी के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करता है, तो वो भावुक होकर रो पड़ती है.
वीडियो में आयुषा के सामने एक पर्दा नुमा कपड़ा लगा दिखता है. जिसके नीचे से उनके घर के लोग उनके पैर पर कुछ पैसे भी चढ़ाते हैं. इसके बाद वो एक-एक कर आयुषा को प्यार से गले लगाते हैं. वीडियो का कैप्शन है, “POV: Your family celebrates your first menstruation this way.” यानी "एक नजरिया: परिवार पहले मासिक धर्म को इस तरह भी सेलिब्रेट करता है."
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैला. इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स ने अलग-अलग तरह के कॉमेंट्स भी किए. एक ने लिखा,
“ये बहुत ही पवित्र और सम्मानपूर्ण है.”

इंस्टा पर एक यूजर ने लिखा,
“दक्षिण भारत में हम पहला मासिक धर्म सेलिब्रेट करते हैं, ये कितना सुंदर है.”

एक यूजर ने लोगों से कुछ सीखने की सलाह दी,
“पूरी दुनिया के लिए सिर्फ एक शब्द, सीखिए.”

ये कहानी सिर्फ एक जश्न की नहीं, बल्कि सोच बदलने की है. जब समाज ऐसी छोटी-छोटी चीजों को गले लगाएगा, तभी असली तरक्की होगी. तो आप क्या सोचते हैं? कॉमेंट में बताइए, और हां, इस स्टोरी को शेयर करना न भूलें!
वीडियो: सोशल लिस्ट: Gemini Nano Banana Saree Trend पर ‘जो AI साड़ी पहना सकता है’ लिख कैसे बेतुके तर्क वायरल?