4 महीने का किराया लेने गईं मकान मालकिन, किराएदार पति-पत्नी ने मारकर शव सूटकेस में छिपा दिया
Ghaziabad News: दीप शिखा अकेले बकाया किराया मांगने किराएदारों के फ्लैट पर गईं. वहां विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने पहले प्रेशर कुकर से दीपशिखा के सिर पर वार किया और फिर दुपट्टे से गला घोटकर उनकी हत्या कर दी. पूरी कहानी घर की मेड ने खोली.

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑरा चिमेरा सोसाइटी में किराया मांगने गई एक मकान मालकिन की कथिततौर पर किराएदार कपल ने हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने महिला का शव सूटकेस में छिपा दिया. और वहां से भागने का प्लान बनाया. लेकिन किराएदार के घर में काम करने वाली मेड ने दोनों को CCTV में देखा, और फरार होने से रोक लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.
48 साल की दीप शिखा शर्मा एक स्कूल टीचर थीं. वो अपने पति उमेश शर्मा के साथ सोसाइटी में रहती थीं. एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सोसाइटी में उनके दो फ्लैट हैं. जिसमें से एक उन्होंने अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता को किराए पर दिया था. आरोपी दंपति पिछले चार महीने से किराया नहीं दे रहे थे.
17 दिसंबर को दीप शिखा अकेले किराया मांगने उनके फ्लैट पर गईं. वहां विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने पहले प्रेशर कुकर से दीपशिखा के सिर पर वार किया और फिर दुपट्टे से गला घोटकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद लाश को सूटकेस में भरकर छिपा दिया. हत्या के बाद आरोपी एक बड़ा सूटकेस लेकर ऑटो बुलाकर भागने की फिराक में थे.
मेड की भूमिकादीप शिखा जब काफी देर तक तक घर नहीं लौटीं तो मेड मीना को शक हुआ. मीना किराएदार के घर गईं, और दीप शिखा के बारे में पूछा. अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता ने घुमा-फिराकर जवाब दिया, तो मीना को शक हुआ. उसने वापस जाकर सोसाइटी का सीसीटीवी चेक किया, जिसमें दीप शिखा को किरायेदारों के फ्लैट में जाते हुए देखा गया, लेकिन वो बाहर आती नहीं दिखीं. जिसके बाद मीना ने पुलिस को सूचना दी.
इसी बीच मीना ने गुप्ता दंपति को एक बड़ा सूटकेस लेकर बिल्डिंग से बाहर जाते हुए देखा. उन्होंने एक ऑटो-रिक्शा भी बुलाया था, लेकिन जाने से पहले मीना ने उन्हें रोक लिया. वो मजबूरन अपने फ्लैट में वापस लौट गए. मीना ने बताया,
आरोपियों का कबूलनामा“मैंने उन्हें कहा कि दीदी के मिलने तक वो कहीं नहीं जा सकते.”
पुलिस आने के बाद गुप्ता दंपति के घर की तलाशी ली गई, तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दीप शिखा शर्मा का शव एक सूटकेस में था. पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने दीपशिखा की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि जब दीप शिखा किराया मांगने आईं, तो किरायेदार से झड़प हो गई. जिसके बाद उन्होंने उनकी हत्या कर दी, और शव को सूटकेस में डाल दिया. मीना ने बताया,
"मैंने दीप शिखा से कहा था कि उनके घर अकेले मत जाना. मैंने साथ चलने की बात भी कही थी. लेकिन वो फिर भी अकेले चली गईं.”
ACP नंदग्राम उपासना पांडेय ने कहा कि पुलिस को दीपशिखा के परिवार से शिकायत मिली है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
वीडियो: हरियाणा में एक शख्स हत्या के तुरंत बाद शादी की शॉपिंग करने पहुंचा, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

.webp?width=60)

