The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Four accused arrested for writing I love Mohammad on the wall of a temple in Aligarh

जमीन विवाद में मुस्लिम को 'I Love Muhammad' से फंसाया, स्पेलिंग मिस्टेक ने खेल बिगाड़ दिया

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनकी पहचान जीशांत सिंह, आकाश सारस्वत, दिलीप शर्मा और अभिषेक सारस्वत के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, इलाके में दो लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

Advertisement
Four accused arrested for writing I love Mohammad on the wall of a temple in Aligarh
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनकी पहचान जीशांत सिंह, आकाश सारस्वत, दिलीप शर्मा और अभिषेक सारस्वत के रूप में हुई है. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
30 अक्तूबर 2025 (Updated: 30 अक्तूबर 2025, 05:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अलीगढ़ के लोढ़ा थाना इलाके में मंदिरों की दीवारों पर ‘I Love Muhammad’ लिखकर शहर का माहौल खराब करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. SSP अलीगढ़ नीरज कुमार जादौन के मुताबिक, ये मामला जमीन के लेनदेन से जुड़ा था. जिसमें समुदाय विशेष से जुड़े लोगों को फंसाने की साजिश की गई थी. हिंदू समुदाय से जुड़े इन लोगों ने मंदिरों पर स्प्रे पेंट से ये नारा लिखा था.

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनकी पहचान जीशांत सिंह, आकाश सारस्वत, दिलीप शर्मा और अभिषेक सारस्वत के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, इलाके में दो लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए ये प्लान रचा. उन्होंने मंदिरों पर 'I Love Muhammad' लिखकर धार्मिक तनाव पैदा करने की कोशिश की. 

पुलिस ने घटना की गहराई से जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में पहले दर्ज किया गया मुकदमा रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा,

“25 अक्टूबर को थाना लोढ़ा के भगवानपुर और बुलकगढ़ी गांव के चार मंदिरों में धार्मिक नारे लिख गए थे. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, तो फोर्स मौके पर पहुंची. जिसके बाद वहां के लोगों से इस मामले में बातचीत की गई थी. और मुकदमा भी दर्ज किया गया था.”

SSP ने आगे बताया कि इसी केस में आज पुलिस ने नया खुलासा किया है. SP सिटी और CO की टीम ने मामले की जांच की, जिसके बाद पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. SSP ने आगे बताया,

“आरोपियों से पूछताछ की गई, और पुलिस ने CCTV की जांच भी की. जो नारे लिखे गए थे उनमें स्पेलिंग की गलती भी थी. हर नारे में ये गलती पकड़ी गई है. इन सभी तथ्यों और पुराने केस रिकॉर्ड्स की जांच करने के बाद पुलिस ने ये खुलासा किया.”

प्रॉपर्टी को लेकर था विवाद

अधिकारी ने बताया कि साल 2024 में गुल मोहम्मद नाम के शख्स के परिवार का मुकेश के परिवार से झगड़ा हुआ था. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था. 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी. सितंबर 2025 में मुस्तकीम और जीशांत के बीच एक मामले को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें जीशांत की तहरीर के आधार पर मुस्तकीम व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

SSP ने आगे बताया,

“इन चारों का इरादा था कि मुकदमे में मुस्तकीम के खिलाफ फैसला हो जाए. इसमें इनका साथ राहुल नाम के शख्स ने भी दिया था. राहुल का प्रॉपर्टी झगड़ा गुल मोहम्मद से चल रहा था. उसी मकान के पास ये मंदिर बना हुआ था.”

पुलिस के मुताबिक आरोपियों का प्लान था कि भड़काऊ नारे लिखने से पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी. जिससे उनके विरोधियों की जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी. अब पुलिस राहुल की तलाश कर रही है. मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: अलीगढ़: SDM की गाड़ी पर पत्थरबाज़ी, 1 किलोमीटर तक भागकर बचाई जान

Advertisement

Advertisement

()