The Lallantop
Advertisement

मॉनसून से पहले मौसम की मार, 5 राज्यों में भारी तबाही, 14 की मौत, रेड अलर्ट जारी

Flood Update In India: पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की 3, अचानक बाढ़ की 9 और भूस्खलन की 3 घटनाएं हुई हैं. गुजरात में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं. शुक्रवार तक जम्मू वाले हिस्से में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement
Flood Update In India: Weather Showing Its Havoc, Cloudburst, Heavy Rain Occurred
राहत कार्य में जुटी बचाव टीमें. (फोटो- पीटीआई)
pic
रिदम कुमार
27 जून 2025 (Published: 09:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मॉनसून (Monsoon) से पहले ही मौसम ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया. पहाड़ी इलाकों में बादल फटने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. देश के कई बड़े शहरों में लोगों को भारी बारिश और उससे होने वाली दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश में 25 जून को बादल फट गया. इस मौसमी घटना में 5 लोगों की जान चली गई. कई लोगों के लापता होने की भी ख़बर है. गुजरात, जम्मू-कश्मीर, केरल, अरुणाचल प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति की जानकारी सामने आई है.

हिमाचल प्रदेश में बादल फटा

पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की 3, अचानक बाढ़ की 9 और भूस्खलन की 3 घटनाएं हुई हैं. सबसे ज़्यादा प्रभावित कांगड़ा और कुल्लू जिले रहे. इसमें 5 लोगों की जान चली गई. एक घायल है. कुल्लू जिले में 3 व्यक्ति और कांगड़ा जिले में करीब 6 लोग लापता हैं. उनकी तलाश के लिए NDRF, SDRF और पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. अलग-अलग जगहों से 21 फंसे हुए लोगों को निकाला गया है.

Himachal Pradesh
कई नदियां उफान पर हैं. (फोटो- पीटीआई)

हिमाचल में अभी और बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. 29 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऊना, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू और मंडी जिलों में अचानक बाढ़ और लैंडस्लाइड की आशंका जताई गई है.

गुजरात में बाढ़ जैसे हालात

गुजरात में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं. सूरत में तापी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसका पानी सड़कों पर भर गया है. कई खाड़ियों का पानी भी लोगों के घरों में घुस गया है. इसकी वजह से आवाजाही प्रभावित हुई है. नवसारी में भी कुछ ऐसा ही हाल है.

छोटा उदयपुर जिले में पावीजयपुर के पास 4 करोड़ की लागत से बना मिनी पुल डायवर्जन पहली बारिश में बह गया. वलसाड जिले के पारडी स्टेशन रोड बारिश से भरे पानी के नाले में एक गाड़ी पानी में बह गई. कार के ड्राइवर की बाल-बाल जान बची.

Gujrat
गुजरात के कई इलाकों में हो रही है काफी बारिश. (वीडियो ग्रैब)

बनासकांठा के अंबाजी में भी भारी बारिश की ख़बर है. इसकी वजह से अंबाजी मंदिर के चाचर चौक में भी पानी भर गया. मंदिर की सीढ़ियों पर पानी बहता हुआ नज़र आया. बाज़ारों में पानी नदी की तरह बहता हुआ दिखाई दिया. इसने जन जीवन को प्रभावित किया.

जम्मू-कश्मीर में बाढ़

जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, डोडा और कठुआ जिलों के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार 26 जून को बादल फटने और भारी बारिश की कई घटनाएं सामने आई. अचानक आई बाढ़ में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. 4 लोगों को बचाया गया है.

SDRF ने पुंछ में एक व्यक्ति को नदी से बचाया. पुंछ के काजी मोरा और डोडा, उधमपुर और रामबन जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बादल फटने के कारण अचानक बाढ़ आने की भी ख़बर है. शुक्रवार तक जम्मू वाले हिस्से में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.

JK
लोगों को रेस्क्यू करती टीम. (फोटो- पीटीआई)

प्रशासन ने राजौरी और डोडा समेत कई जिलों में नदियों, नालों, झरनों के पास तैरने, नहाने, मछली पकड़ने और घूमने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. स्कूली पिकनिक पर भी रोक लगाई गई है. 

अरुणाचल प्रदेश बाढ़

अरुणाचल प्रदेश में बिचोम जिले में भारी बारिश की वजह से हुई लैंडस्लाइड में एक शख़्स की मौत हो गई. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) की एक रिपोर्ट में गुरुवार को बताया गया कि भारी बारिश के बाद पचुक नदी में एक और शख़्स बह गया. इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में मॉनसून से जुड़ी आपदाओं से जान गंवाने वालों की संख्या 14 हो गई है.  

केरल में रेड अलर्ट

केरल में IMD ने तीन जिलों - इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं 7 अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी और मूसलाधार बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. भारी बारिश और तेज़ हवाओं की वजह से राजधानी सहित कुछ स्थानों पर होर्डिंग गिर गए, पेड़ उखड़ गए और सामान्य जनजीवन बाधित हो गया. सैकड़ों लोग विस्थापित हो गए. 

MP में भारी बारिश

मध्य प्रदेश में गुरुवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई. यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है. IMD ने अगले 24 घंटों में 5 जिलों में बहुत भारी बारिश और 16 अन्य में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. कुछ हिस्सों में बारिश के कारण जलभराव हो गया. लोगों को जलमग्न सड़कों से होकर गुज़रना पड़ा.

वीडियो: हिमाचल प्रदेश के मंडी, धर्मशाला में बादल फटा; भारी तबाही

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement