बिहार के गया में 9 लड़के नदी में डूबे, 5 की मौत, रील बना रहे थे
ये हादसा गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के पास हुआ. लड़के रील बनाने के चक्कर में नदी में उतरे थे, तभी हादसा हो गया. छात्र नागरगुण हाई स्कूल के पढ़ने वाले थे. वे सभी परीक्षा देकर नहाने के बहाने नदी पर पहुंचे थे.

बिहार के गया जिले में 25 सितंबर को रील बनाने के चक्कर में 9 लड़के नदी में डूब गए. सूचना है कि इनमें से 5 की मौत हो गई है. 4 लड़के घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में एक लड़का बालू खनन से बने गड्ढे में फंसकर डूबने लगा. इसके बाद बाकी दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी में वो भी बह गए.
परीक्षा देकर नदी पहुंचे थेेआजतक से जुड़े पंकज कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के पास हुआ. लड़के रील बनाने के चक्कर में नदी में उतरे थे, तभी हादसा हो गया. छात्र नागरगुण हाई स्कूल के पढ़ने वाले थे. वे सभी परीक्षा देकर नहाने के बहाने नदी पर पहुंचे थे.
रिपोर्ट के मुताबिक डूबने की आशंका में जब लड़के चिल्लाए तो स्थानीय ग्रामीण दौड़े. काफी मशक्कत के बाद सभी 9 युवकों को किसी तरह बाहर निकाला गया. इसके बाद घायलों को बेलागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. इसके बाद 2 लड़कों को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. वहीं 7 लड़कों को बेलागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. वहां 5 की मौत हो गई.
मामले को लेकर निमचक बथानी अनुमंडल के SDM केशव आनंद ने बताया कि अधिकारियों और थानाध्यक्ष की तरफ से 6 लड़कों के नाम की पुष्टि की गई है. इनके नाम हैं तौसीफ, जासिफ, साहिल, जैम, सूफियान और साजिद. SDM ने बताया, “ये घटना केनी घाट के पास हुई, जिसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.”
हादसे में डूबने वाले लड़कों की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है. ये सभी 11वीं और 12वीं क्लास के छात्र थे. पुलिस और जानकारी पुलिस जुटा रही है. ये भी पता लगा रही है कि क्या इन लड़कों में कोई सगे भाई या एक ही परिवार के सदस्य थे.
वीडियो: राजधानी: बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान और प्रशांत किशोर की नजदीकियां?