The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • FIITJEE Centers Sudden Closure FIR and Protests in Noida Ghaziabad

FIITJEE ने अचानक बंद कर दिए कई सेंटर्स, टीचर्स को नहीं मिली थी सैलरी, पैरेंट्स ने किया प्रोटेस्ट

FIITJEE Coaching News: अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि कोचिंग संस्थान ने उनके साथ ठगी की है. सिलेबस का 40 प्रतिशत हिस्सा ही पूरा हुआ है, 2 साल की फीस ले ली गई है, इसके बावजूद सेंटर्स बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement
FIITJEE Row
FIITJEE के कई सेंटर्स बंद हो गए हैं. (तस्वीर: इंडिया टुडे/X)
pic
रवि सुमन
24 जनवरी 2025 (Published: 02:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश के कई हिस्सों में FIITJEE के कई सेंटर्स के अचानक बंद (FIITJEE Centers Abruptly Closed) होने की खबर आई है. पिछले कई दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि कुछ सेंटर्स पर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन सेंटर्स पर कई टीचर्स ने अचानक से नौकरी छोड़ दी. इसके कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. रिपोर्ट ये भी है कि शिक्षकों ने इसलिए नौकरी छोड़ी है क्योंकि पिछले कुछ समय से उनको सैलरी नहीं मिल रही थी. एक मामले में कोचिंग संस्थान के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है.

FIITJEE कोचिंग का पूरा नाम है- फोरम ऑफ IIT-JEE. आने वाले महीनों में बोर्ड की परीक्षा के साथ-साथ कई प्रवेश परीक्षाएं होनी है. IIT दिल्ली से पढ़े डीके गोयल ने 1992 में इसकी शुरुआत की थी. FIITJEE में क्लास 6 से 12 तक के बच्चों से, IIT और NIIT जैसे संस्थानों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है.

इन सेंटर्स के अचानक से बंद होने के कारण हजारों छात्र और अभिभावक गुस्से में हैं. अभिभावकों का कहना है कि कोचिंग ने बच्चों से 2 साल की फीस ली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंद होने वाले सेंटर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-

  1. लक्ष्मी नगर, दिल्ली
  2. नोएडा सेक्टर 62
  3. मेरठ, उत्तर प्रदेश
  4. गाजियाबाद
  5. लखनऊ
  6. वाराणसी
  7. भोपाल, मध्य प्रदेश
  8. पटना, बिहार

ये भी पढ़ें: कोटा का कोचिंग और हॉस्टल कारोबार पड़ रहा ठप्प! कमरों पर लग रहे ताले, मालूम है किस लिए?

FIITJEE Noida Sector 62 के बाहर जमा हुए लोग

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 जनवरी को नोएडा सेक्टर 62 स्थित FIITJEE इंस्टीट्यूट के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इंस्टीट्यूट में अचानक क्लासेज बंद कर दी गई हैं, जबकि केवल 40 प्रतिशत सिलेबस ही पूरा हुआ है. उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट ने फीस के रूप में पूरी रकम पहले ही वसूल ली है. 

एक अभिभावक ने कहा, 

हमारे बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. अब हमें बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) विदेश में हैं. या तो हमारे पैसे वापस किए जाएं, या फिर बच्चों का 60 प्रतिशत कोर्स जल्द से जल्द पूरा किया जाए. 

अभिभावकों ने कोचिंग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

FIITJEE Noida Sector 62 Protest
नोएडा सेक्टर 62 में FIITJEE के बाहर प्रदर्शन करते अभिभावक. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

ये भी पढ़ें: अब कोचिंग सेंटर्स के लिए सफलता की सौ फीसदी गारंटी देना आसान न होगा, नहीं माने तो बुरा फंसेंगे

Ghaziabad में FIITJEE के खिलाफ FIR

गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर में भी FIITJEE का एक सेंटर है. 23 जनवरी को यहां भी अभिभावक जमा हुए थे. उन्होंने संस्थान पर ठगी का आरोप लगाया. अभिभावकों ने बताया कि कोचिंग की ओर से उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक और गाजियाबाद DM से मामले में शिकायत की. जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि कोचिंग ने गाजियाबद में अपना रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया है. इसके बाद DIOS धर्मेंद्र शर्मा ने इस सेंटर के शाखा प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. 

वीडियो: शुभ्रा रंजन IAS कोचिंग पर 2 लाख का जुर्माना, टीना डाबी की टीचर रही हैं शुभ्रा

Advertisement