बाबा बागेश्वर धाम की कथा के बाद होटल में बवाल, बृजभूषण समर्थकों-आयोजकों के बीच मारपीट
Banda, UP: शराब के नशे में ये विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लात-घूंसे, बेल्ट, थप्पड़ और जूते भी चल गए. मारपीट के दौरान होटल परिसर में हंगामा मच गया और एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. बताया गया कि ये गाड़ी बृजभूषण के काफिले की थी.

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बाबा बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा का आयोजन हाल ही में संपन्न हुआ. समापन के बाद एक होटल में भयंकर मारपीट की घटना की काफी चर्चा है. इस विवाद का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल, हनुमंत कथा के आखिरी दिन (21 जनवरी) पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी कथा सुनने पहुंचे थे. आजतक से जुड़े सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक कथा सुनने के बाद वो अपने निजी कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए. उनका रात्रि विश्राम भी कहीं और निर्धारित था. लेकिन शहर के एक प्रतिष्ठित होटल (रॉयल ऑर्बिट) में उनके कुछ समर्थक ठहरे हुए थे.
दावा किया जा रहा है कि होटल का एक कमरा बृजभूषण शरण सिंह के समर्थकों को अलॉट था. उसी कमरे में कथा के आयोजक प्रवीण सिंह (जो एक स्थानीय भाजपा नेता भी बताए जाते हैं) के कुछ समर्थक पहुंचे. उन्होंने कमरा खाली करने की मांग की और बताया कि ये कमरा उन्हें अलॉट किया गया था.
बस इसी बात पर दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई. शराब के नशे में ये विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लात-घूंसे, बेल्ट, थप्पड़ और जूते भी चल गए. मारपीट के दौरान होटल परिसर में हंगामा मच गया और एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. बताया गया कि ये गाड़ी बृजभूषण के काफिले की थी.
पुलिस की कार्रवाईमामले की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. कई लोगों को चोटें आईं, कुछ मामूली तो कुछ गंभीर. ASP माविस टॉक ने बताया,
"थाना कोतवाली नगर में बीती रात एक होटल में दो पक्षों में शराब के नशे में मारपीट हो गई. तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, घायलों को अस्पताल भेजा गया है. दोनों पक्षों से कुछ लोगों को चोट आई है. मामले में जांच करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."
पुलिस ने मौके पर शांति बनाए रखने की हिदायत दी और जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी पक्ष से औपचारिक तहरीर नहीं मिली है.
सोशल मीडिया पर हलचलघटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प साफ दिख रही है. कई यूजर्स इसे राजनीतिक दबदबे और पुरानी रंजिश से जोड़ रहे हैं. जबकि पुलिस इसे मुख्य रूप से शराब के नशे में हुई मारपीट बता रही है.
बृजभूषण शरण सिंह खुद घटना के समय होटल में नहीं थे. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके.
वीडियो: बृजभूषण के रोडशो पर विनेश और बजरंग ने क्या लिखा?

.webp?width=60)

