The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Facebook ‘boyfriend’ murders K...

शादीशुदा महिला से फेसबुक पर दोस्ती की, पहली मुलाकात में ही हत्या कर जंगल में गाड़ दिया

दोनों ने सोशल मीडिया पर मैसेज के जरिए एक-दूसरे से बातचीत शुरू की थी. जब बात आगे बढ़ी तो दोनों ने शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई.

Advertisement
Facebook ‘boyfriend’ murders Karnataka woman during their first meeting in Hassan, arrested
आरोपी पुनीत गौड़ा ने महिला के शव को मांड्या जिले के कट्टारघट्टा जंगल के पास एक खेत में दफना दिया था. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
26 जून 2025 (Updated: 26 जून 2025, 09:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के मांड्या जिले में एक शख्स ने पहली मुलाकात में अपनी विवाहित प्रेमिका की हत्या कर दी (Facebook ‘boyfriend’ murders Karnataka woman). हत्या के चार दिन पहले ही दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. महिला दो बच्चों की मां थी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने बताया कि आरोपी पुनीत गौड़ा ने महिला के शव को मांड्या जिले के कट्टारघट्टा जंगल के पास एक खेत में दफ्ना दिया था.

तीखी बहस, गुस्से में हमला

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जानकारी दी कि पुनीत गौड़ा मांड्या का रहने वाला है. उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. फिलहाल वो बेरोजगार था. दोनों ने सोशल मीडिया पर मैसेज के जरिए एक-दूसरे से बातचीत शुरू की थी. पुलिस ने बताया कि जब बात आगे बढ़ी तो दोनों ने शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई. इसके बाद, प्रीति ने बिना अपने परिवार को बताए 21 जून को पुनीत से मुलाकात की. पुनीत ने अपनी कार में उसके साथ कुछ समय बिताया.

पुलिस जांच के अनुसार, मुलाकात के दौरान दोनों के बीच किसी बात पर तीखी बहस हुई. इसके बाद पुनीत ने गुस्से में आकर प्रीति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पुनीत ने दावा किया कि प्रीति ने शारीरिक संबंध जारी रखने के लिए उसे पैसे की पेशकश की थी, जिसे उसने ठुकरा दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसने हिंसक रूप ले लिया. हमले के बाद, पुनीत ने प्रीति के शव को अपनी कार में ले जाकर अपने खेत में दफ्ना दिया.

प्रीति के परिवार ने 21 जून को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. प्रीति के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और फेसबुक मैसेजेज की जांच के आधार पर पुलिस ने पुनीत को संदिग्ध माना. मांड्या पुलिस ने 25 जून को पुनीत को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस उसे उस जगह पर ले गई, जहां उसने शव को दफ्नाया था. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

अब मांड्या पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है. वो हत्या के पीछे किसी अन्य कारण का पता लगाने की कोशिश भी कर रही है.

वीडियो: सोनम के साथ सफर करने वाली उजाला यादव ने क्या खुलासा कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement