The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Explosion at a Pennsylvania nursing home kills at least 2, governor says

USA: गैस ब्लास्ट से नर्सिंग होम की इमारत ढही, 2 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Pennsylvania Nursing Home Gas Blast: नर्सिंग होम में कुल 174 बेड हैं और यहां बुजुर्ग मरीजों तथा स्टाफ की बड़ी संख्या रहती है. समाचार एजेंसी AP के मुताबिक विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की खिड़कियां टूट गईं और धमाका कई मील दूर तक सुनाई दिया.

Advertisement
Explosion at a Pennsylvania nursing home kills at least 2, governor says
23 दिसंबर दोपहर करीब 2:15 बजे गैस लीक की शिकायत मिलने पर PECO (गैस कंपनी) की टीम साइट पर पहुंची थी. (फोटो- AP)
pic
प्रशांत सिंह
24 दिसंबर 2025 (Updated: 24 दिसंबर 2025, 10:24 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य में ब्रिस्टल टाउनशिप स्थित सिल्वर लेक हेल्थकेयर सेंटर में मंगलवार, 23 दिसंबर को एक भीषण गैस विस्फोट हो गया. ये ब्लास्ट गैस लीक के बाद हुआ. इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. धमाके से बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया, और बिल्डिंग में आग भी लग गई. अधिकारियों के मुताबिक बिल्डिंग के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू टीमें बचाव कार्य में लगी हुई है.

AP से जुड़े मार्क स्कोल्फोरो और मार्क लेवी की रिपोर्ट के अनुसार पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने ब्लास्ट के कुछ घंटे बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कम से कम दो लोगों की जान गई है. रेस्क्यू कर्मचारियों ने आग और गैस की तेज गंध के बीच नर्सिंग होम के अंदर जाकर फंसे लोगों और वहां के कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

x
घटना मंगलवार, 23 दिसंबर दोपहर करीब 2:15 बजे हुई.
गैस लीक की शिकायत मिली थी 

ये घटना मंगलवार, 23 दिसंबर दोपहर करीब 2:15 बजे हुई, जब प्राकृतिक गैस की गंध की शिकायत मिलने पर PECO (गैस कंपनी) की टीम साइट पर पहुंची थी. ठीक उसी दौरान विस्फोट हो गया, जिससे इमारत का एक हिस्सा ढह गया और आग लग गई. इस नर्सिंग होम में कुल 174 बेड हैं और यहां बुजुर्ग मरीजों तथा स्टाफ की बड़ी संख्या रहती है. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की खिड़कियां टूट गईं और धमाका कई मील दूर तक सुनाई दिया. काला धुआं आसमान में उठता दिखा और इमारत से आग की लपटें निकलने लगीं.

शुरुआती रिपोर्ट्स में अधिकारियों ने पुष्टि की कि कई लोग इमारत के मलबे में फंसे हुए हैं. पेंसिल्वेनिया इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी की प्रवक्ता रूथ मिलर ने कहा,

“हमें पता है कि अंदर कुछ लोग फंसे हुए हैं.”

बिल्डिंग में फंसे लोगों को ढूंढने की कोशिश जारी

पांच घंटे बाद भी फायर अधिकारी रेस्क्यू में लगे रहे. रेस्क्यू टीम अब भी बिल्डिंग में फंसे लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रही है. घटना ठीक उसी समय हुई, जब एक यूटिलिटी क्रू गैस लीक की तलाश में वहां मौजूद था. तभी नर्सिंग होम से काला धुआं उड़ता दिखा. इलाके भर से इमरजेंसी टीम, फायर ट्रक, एम्बुलेंस और भारी मशीनरी (अर्थमूविंग इक्विपमेंट) घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

x
अधिकारियों ने अभी तक मृतकों के नामों का खुलासा नहीं किया है.
मृतकों के नामों का खुलासा नहीं

रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने अभी तक मृतकों के नामों का खुलासा नहीं किया है. घायलों की कुल संख्या भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. नर्सिंग होम के सभी निवासियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर पास के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने राज्य के लोगों से अपील की कि वो लापता लोगों, घायलों और उन परिवारों के लिए प्रार्थना करें, जो क्रिसमस की तैयारियों में लगे थे.

टाउन के फायर चीफ केविन डिप्पोलिटो ने मंगलवार, 23 दिसंबर की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभी भी पांच लोग लापता हैं. हालांकि उन्होंने सावधानी बरतते हुए कहा कि हो सकता है कुछ लोग अपने परिवार के साथ घटनास्थल से चले गए हों. फायरफाइटर्स ने लोगों को सीढ़ियों और लिफ्ट शाफ्ट्स में फंसे हुए पाया. कई लोगों को आग लगी इमारत से खिड़कियों और दरवाजों के रास्ते बाहर निकाला गया.

बक्स काउंटी के इमरजेंसी अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दोपहर लगभग 2:17 बजे विस्फोट की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है. इलाके में रहने वाले विली टाय ने AP को बताया कि वो घर पर बैठकर टीवी पर बास्केटबॉल मैच देख रहे थे, तभी उन्हें एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. वो उठकर देखने गए तो सामने चारों आग लगी हुई थी और लोग इमारत से भागते हुए नजर आए.

वीडियो: कार ब्लास्ट में पुतिन की सेना के अधिकारी की मौत, यूक्रेन का हाथ?

Advertisement

Advertisement

()