The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Employee Resigns After Manager's Response To Sick Mother Put Her In Shelter Home

'मां बीमार है तो वृद्धाश्रम भेज दो और ऑफिस आओ...', इस बार तो मैनेजर ने हद ही पार कर दी!

Reddit पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि एक महिला कर्मचारी को सिर्फ इसलिए नौकरी छोड़नी पड़ी, क्योंकि उसने अपनी बीमार मां की देखभाल करने के लिए कुछ दिनों की छुट्टी मांगी थी.

Advertisement
Employee Resigns After Manager's Response To Sick Mother Put Her In Shelter Home
महिला कई सालों से बैंक में काम कर रही थी. (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
6 जनवरी 2026 (Published: 11:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या हो कि किसी की ‘आंखों का पानी मर जाए?’ क्या हो कि सारे नैतिक मूल्यों को ताक पर रख दिया जाए? क्या हो कि मन इतना निष्ठुर हो जाए कि संवेदनशीलता के लिए कोई जगह ही न बचे? कई सवाल हैं, जिनके जवाब तलाशने के लिए अब बहुत दूर नहीं जाना पड़ता. उस खबर पर ले चलते हैं, जहां इन सवालों के जवाब मिलेंगे.

रेडिट पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि एक महिला कर्मचारी को सिर्फ इसलिए नौकरी छोड़नी पड़ी, क्योंकि उसने अपनी बीमार मां की देखभाल करने के लिए कुछ दिनों की छुट्टी मांगी थी. यह पोस्ट ‘Mr_Moulick’ नाम के एक यूजर ने की है. 

महिला, भारत में ही एक प्राइवेट बैंक में काम करती थी. उसने आरोप लगाया कि मैनेजर ने उससे कहा कि अगर उसकी मां की हालत में सुधार नहीं होता है, तो उसे किसी वृद्धाश्रम में भेज दो और ऑफिस आ जाओ.

पोस्ट में बताया गया,

उसने कुछ दिनों की छुट्टी मांगी थी. क्योंकि गलत दवा की वजह से उसकी मां की तबीयत गंभीर हो गई थी. वह सिर्फ कुछ समय मांग रही थी. उसके पास दो ही विकल्प बचे थे. या तो हमेशा की तरह काम करे या अपनी मां के साथ रहे.

आगे बताया गया कि महिला अपनी मां के साथ रहने लगी. उसके कुछ समय बाद ही उसे इस्तीफा देना पड़ा. उसने वहां कई सालों तक काम किया था. 

ये भी पढ़ें: 'लोग मैनेजर बनने के लिए आत्मा बेच देते हैं', टॉक्सिक वर्क कल्चर पर कर्मचारी की पोस्ट वायरल

यूजर्स ने क्या कहा?

पोस्ट के आखिर में सवाल भी किया गया कि "आप महिला की जगह होते तो क्या करते?" इस पर कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आईं. एक ने लिखा,

मैनेजर से यह सब लिखित में देने के लिए कहें, और फिर देखिए कि उसका लहजा कैसे बदलता है और उसका अहंकार चूर-चूर हो जाता है.

Employee Resign
(फोटो: Reddit/Mr_Moulick)

एक दूसरे यूजर ने लिखा,

धिक्कार है, मैं उसकी भावनाओं को पूरी तरह समझ सकती हूं. इस तरह के शोषण का बदला लेने का कोई कानूनी तरीका होना चाहिए. 

Employee Resign
(फोटो: Reddit/Mr_Moulick)

वहीं, एक ने लिखा,

अगर कंपनी उसके प्रति सहानुभूति नहीं दिखा सकती, तो किसी भी वफादार कर्मचारी के लिए वहां रहना ठीक नहीं है. उसने सही काम किया और अब उसे एक बेहतर नौकरी मिल जाएगी. अगर मैनेजर उसकी जगह होता, तो वह भी काम के बजाय अपनी मां को चुनता.

Employee Resign
(फोटो: Reddit/Mr_Moulick)

यह पोस्ट रेडिट पर खूब वायरल है, जिसने एक बार फिर ऑफिस के ‘वर्क कल्चर’ और कर्मचारियों के अधिकारों पर नई बहस छेड़ दी है.

वीडियो: आगरा में मैनेजर पर गालियां देने और उत्पीड़न का आरोप लगाकर लापता हुआ SBI क्लर्क

Advertisement

Advertisement

()