The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • ED raids Unnao YouTuber Anurag Dwivedi’s residences

यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर ED का छापा, लैंबॉर्गिनी- BMW समेत 4 कारें जब्त

कार्रवाई में ED ने चार लग्जरी कारें जब्त कीं, जो कथित तौर पर अपराध की आय से खरीदी गई थीं. इनमें लैंबॉर्गिनी उरुस (कीमत करीब 4-5 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज, BMW Z4 और अन्य कारें, जैसे फोर्ड एंडेवर और थार मौजूद हैं.

Advertisement
ED raids Unnao YouTuber Anurag Dwivedi’s residences
17 दिसंबर को ईडी ने लखनऊ और उन्नाव में अनुराग द्विवेदी से जुड़े 9 ठिकानों पर छापेमारी की. (फोटो- इंस्टाग्राम)
pic
प्रशांत सिंह
18 दिसंबर 2025 (Published: 11:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर अनुराग द्विवेदी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई की है. (ED raids YouTuber Anurag Dwivedi’s residences). ये कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ नेटवर्क से जुड़े एक बड़े मामले में की गई है. एजेंसी ने पश्चिम बंगाल पुलिस की एफआईआर के आधार पर ‘एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट’ (ECIR) दर्ज की है, जिसमें धोखाधड़ी, जालसाजी और अवैध सट्टेबाजी के आरोप लगे हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े सूरज सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग द्विवेदी सिलिगुड़ी से सोनू कुमार ठाकुर और विशाल भारद्वाज जैसे आरोपी के साथ मिलकर एक संगठित ऑनलाइन सट्टेबाजी पैनल चला रहे थे. सिंडिकेट कथित तौर पर म्यूल बैंक अकाउंट्स, टेलीग्राम चैनल्स और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके देश के कई हिस्सों में अवैध सट्टेबाजी करता था. ED का दावा है कि अनुराग ने अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स (जैसे स्काई एक्सचेंज और अन्य) को प्रमोट करने में सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

साथ ही इन प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रमोशनल वीडियो बनाए और हवाला ऑपरेटर्स, म्यूल अकाउंट्स तथा कैश डिलीवरी के जरिए अवैध पेमेंट्स रिसीव किए. जांच में पाया गया कि उनकी कंपनियों और परिवार के सदस्यों के बैंक अकाउंट्स में बड़ी रकम जमा की गई. वो भी बिना किसी वैलिड कमर्शियल वजहों के. एजेंसी का आरोप है कि अनुराग ने इस इनकम से दुबई में अचल संपत्तियां खरीदीं.

वो भारत छोड़कर फिलहाल दुबई में रह रहे हैं और कई समन के बावजूद एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. 17 दिसंबर को ईडी ने लखनऊ और उन्नाव में अनुराग द्विवेदी से जुड़े 9 ठिकानों पर छापेमारी की. सर्च में दुबई में निवेश से जुड़े डॉक्यूमेंट्स जब्त किए गए. जांच से संकेत मिला कि हवाला चैनलों के जरिए अनुराग ने दुबई में रियल एस्टेट में निवेश किया.

इस कार्रवाई में ED ने चार लग्जरी कारें जब्त कीं, जो कथित तौर पर अपराध के इनकम से खरीदी गई थीं. इनमें लैंबॉर्गिनी उरुस (कीमत करीब 4-5 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज, BMW Z4 और अन्य कारें, जैसे फोर्ड एंडेवर और थार शामिल हैं.

कौन हैं अनुराग द्विवेदी?

अनुराग द्विवेदी फैंटेसी क्रिकेट टिप्स देने वाले लोकप्रिय यूट्यूबर हैं. 2017-18 में वो उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक छोटे से गांव में रहते थे. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त वो क्रिकेट बुकियों के साथ जुड़े हुए थे और कथित तौर पर लाखों रुपए हार चुके थे. पिता की डांट के बाद वो अपने दोस्त संजीत कुमार के साथ दिल्ली चले गए. वहां उन्हें फैंटसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म जैसे ड्रीम11 के बारे में पता चला, जो उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया. अनुराग ने क्रिकेट प्रेडिक्शन और फैंटेसी टिप्स के वीडियो बनाने शुरू किए. उनका यूट्यूब चैनल तेजी से बढ़ा और आज इसमें 70 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जबकि इंस्टाग्राम पर 24 लाख फॉलोअर्स हैं.

वीडियो: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर ED का छापा

Advertisement

Advertisement

()