The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Dubai princess Sheikha Mahra engaged to moroccan american rapper French Montana

'डियर हसबैंड' को इंस्टाग्राम पर तलाक देने वाली दुबई की राजकुमारी ने इस रैपर से सगाई की

दुबई की राजकुमारी शेखा महरा मोहम्मद राशिद अल मकतूम ने मोरक्को-अमेरिकी रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई कर ली. मोंटाना के एक प्रतिनिधि ने इसकी पुष्टि की है.

Advertisement
Dubai princess engaged to French Montana
दुबई की राजकुमारी ने रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई की (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
28 अगस्त 2025 (Published: 09:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुबई की प्रिंसेस शेखा महरा मोहम्मद राशिद अल मक्तूम ने मोरक्कन-अमेरिकी रैपर फ्रेंच मोंटाना उर्फ नाम करीम खरबॉच से सगाई कर ली है. शेखा महरा के पहले पति से तलाक के एक साल बाद ये जानकारी सामने आई है. इसी साल जून में पेरिस फैशन वीक के बाद मोंटाना ने प्रिंसेस को प्रपोज किया था. अब उनके एक प्रतिनिधि ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों ने सगाई कर ली है. एक साल पहले शेखा महरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने पहले पति शेख मना बिन से तलाक का एलान किया था.  

शेखा महरा मोहम्मद राशिद अल मक्तूम दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम की बेटी हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, फ्रेंच मोंटाना के प्रतिनिधि ने 'TMZ' को बताया कि प्रपोजल जून में पेरिस फैशन वीक के दौरान हुआ था, जहां मोंटाना ने 3.Paradis के स्प्रिंग/समर 2026 शो में मॉडलिंग डेब्यू भी किया था.

साल 1994 में जन्मीं शेखा महरा ने साल 2023 में शेख मना बिन से निकाह किया था. दोनों की एक बेटी भी है, जिसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. निकाह के 5 महीने बाद महरा ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की थी. लेकिन पिछले साल महरा और शेख मना बिन के रिश्ते खराब हो गए थे. जुलाई 2024 में महरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके शेख को तलाक दे दिया. हालांकि, बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दी गई. इसमें उन्होंने लिखा था, 

डियर हसबैंड. जब आप दूसरे साथियों में व्यस्त हैं तो मैं यहां हमारे तलाक का एलान करती हूं. 

उन्होंने इसके साथ तीन बार ‘मैं तुम्हें तलाक देती हूं’ लिखा और फिर दोनों अलग हो गए.

फ्रेंच मोंटाना से रिलेशन

प्रिंसेस शेखा महरा को अक्टूबर 2024 से फ्रेंच मोंटाना के साथ देखा जाने लगा था. पेरिस के Pont des Arts पुल पर, दुबई और मोरक्को में डिनर पर और रेगिस्तान में ऊंट की सवारी करते हुए दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं. इस साल पेरिस फैशन वीक में जब दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए तो उनके बीच रिलेशनशिप की सुगबुगाहट तेज हो गई थी. मोंटाना ने फैशन शो में रैंप वॉक खत्म करने के तुरंत बाद महरा को प्रपोज कर दिया.

दोनों के परिवार इस रिश्ते से खुश बताए जा रहे हैं. हालांकि शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है.

वीडियो: ट्रंप के टैरिफ लागू होते ही भारतीय शेयर मार्केट धड़ाम, एक घंटे बाद रिकवर होना शुरू हुआ

Advertisement