दिशा पाटनी के पिता का बड़ा दावा- 'पिलर की आड़ से जान बचाई, मुझे मारने आए थे हमलावर'
Disha Patani के पिता Jagdish Patani ने दावा किया कि बिना हेलमेट पहने शूटर ने बाइक से उतरकर उन पर गोली चलाई. उन्होंने बालकनी में बने पिलर की आड़ में फर्श पर लेट कर जान बचाई.

बॉलीवुड एक्टर दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर हमले पर उनके पिता ने बड़ा खुलासा किया है. दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी ने दावा किया कि शूटर्स ने उन्हें निशाना बनाया था. बरेली पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई. इस मामले में उन्होंने कोतवाली में FIR दर्ज कराई है.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को दी शिकायत में जगदीश पाटनी ने बताया कि शुक्रवार, 12 सितंबर को सुबह तकरीबन 03:30 बजे उनके पालतू कुत्तों ने भौंकना शुरू किया, जिससे उनकी नींद खुल गई.
यूपी पुलिस के पूर्व सीओ जगदीश पाटनी ने आगे कहा कि जब वे बालकनी में आए, तो घर के बाहर 2 लोग बाइक पर खड़े थे. जब जगदीश ने उनसे पूछा कि यहां क्या कर रहे हो? तो एक बदमाश ने कहा, “मार दो इसे.”
आरोप है कि इतना बोलते ही बिना हेलमेट पहने शूटर ने बाइक से उतरकर पिस्टल निकाली और उन पर गोली चला दी. दिशा पाटनी के पिता ने बालकनी में बने पिलर की आड़ में फर्श पर लेट कर जान बचाई. यह पहला हमला नहीं था. जगदीश ने दावा किया कि उनके घर पर दो बार हमला किया गया.
दिशा पाटनी के पिता ने पुलिस को बताया कि सिविल लाइन स्थित उनके घर पर पहला हमला 11 सितंबर को सुबह करीब 4:33 बजे हुआ, जिससे वे पहले ही आगाह हो गए थे. FIR के मुताबिक, उनके पड़ोसी ने सड़क पर गिरे दो खोखे भी उन्हें दिए थे.
दूसरा हमला, 12 सितंबर सुबह 3:30 बजे हुआ था, जिस पर उन्होंने खुद पर हमला होने का दावा किया है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गईं और धमकियां दी गई हैं.
पिछले दिनों कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने लड़कियों को लेकर एक विवादित बयान दिया था. एक व्यक्ति ने उनसे पूछा था कि जिस लड़की को वो घर लेकर आ रहे हैं, उस पर यकीन कैसे करें कि वो उनके घर के लिए सही है या नहीं. इस पर अनिरुद्धाचार्य जी ने कहा, “आज कल के लड़के 25-25 साल की लड़कियों को लेकर आते हैं, जो 4-5 जगह मुंह मारकर आती हैं.”
दिशा की बहन खुशबू ने उनके इस बयान की आलोचना करते हुए उन्हें एंटी-नेशनल कहा था. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि जो भी लोग अनिरुद्धाचार्य महाराज को सपोर्ट करते हैं, वो ‘नामर्द’ हैं. ऐसे व्यक्ति का किसी भी हालत में समर्थन नहीं किया जाना चाहिए.
जब ये सब चल रहा था, कमोबेश उसी वक्त प्रेमानंद महाराज का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. उसे 'गलत' बताया था. ऐसे में खुशबू के बयान को प्रेमानंद महाराज से जोड़ दिया गया. हालांकि खुशबू ने बाद में इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उनका ये बयान प्रेमानंद महाराज के लिए नहीं, बल्कि अनिरुद्धाचार्य महाराज के लिए था. उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. मगर तब तक मामला तूल पकड़ चुका था.
वीडियो: सुप्रीम कोर्ट ने कंगना रनौत को लगाई फटकार, किसान आंदोलन के दौरान आपत्तिजनक पोस्ट की थी