The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Dimple Yadav Lucknow Indigo Flight Technical Fault Emergency Break

रनवे पर दौड़ी, उड़ नहीं पाई Indigo की फ्लाइट, डिंपल यादव समेत 151 पैसेंजर बाल-बाल बचे

Lucknow एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि प्लेन के टेकऑफ न कर पाने की वजह से थोड़ी देर तक व्यवस्था बाधित रही. लेकिन इस दौरान किसी भी पैसेंजर को चोट नहीं लगी.

Advertisement
Indigo Emergency Landing in Lucknow
फ्लाइट में सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 पैसेंजर सवार थे. (फाइल फोटो: PTI/इंडिया टुडे)
pic
संतोष शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
14 सितंबर 2025 (Published: 01:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बड़ा विमान हादसा टल गया. दिल्ली जाने वाली इंडिगो (Indigo) फ्लाइट में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) समेत 151 पैसेंजर सवार थे. घटना 13 सितंबर की सुबह की है. विमान को जब रनवे से टेकऑफ कराया जा रहा था, तब उसमें कोई तकनीकी दिक्कत आ गई. फ्लाइट रनवे पर दौड़ी लेकिन टेकऑफ नहीं कर पाई. पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा. 

रिपोर्ट है कि सुबह के करीब 11:00 बजे विमान ने लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरना शुरू किया लेकिन रनवे के आखिरी हिस्से तक पहुंचने पर उसमें तकनीकी खराबी का पता चला. रनवे के कोने तक पहुंचकर भी फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर पाई. पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. फ्लाइट को सुरक्षित रूप से वापस पहले की स्थिति में लाया गया.

घटना पर इंडिगो ने क्या कहा?

थोड़ी देर के लिए इमरजेंसी की स्थिति बनी और प्लेन में सवार पैसेंजर घबरा गए. इंडिगो का कहना है कि उन्होंने सभी पैसेंजर को सुरक्षित रखा. उनके लिए तत्काल ही दूसरे विमान की व्यवस्था की गई और उन्हें सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया गया. विमान कंपनी ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि इस दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए.

ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद डिंपल ने लड़ा था मैनपुरी से चुनाव, बड़ा खेल हो गया!

पायलट ने दिखाई सूझबूझ

एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि प्लेन के टेकऑफ न कर पाने की वजह से थोड़ी देर तक व्यवस्था बाधित रही. लेकिन इस दौरान किसी भी पैसेंजर को चोट नहीं लगी. अधिकारियों ने ये भी बताया कि इस हादसे को टालने में पायलट की सूझबूझ के साथ-साथ टीम कॉर्डिनेशन की भी अहम भूमिका रही.

ये भी पढ़ें: डिंपल यादव ने वृंदावन में मिले प्रसाद की क्वालिटी पर उठाया सवाल, योगी सरकार ने जांच के लिए भेजा सैंपल

दिल्ली पहुंचने में देरी हुई

विमान के टाइम टेबल के मुताबिक, इसे सुबह के 11:00 बजे लखनऊ से रवाना होना था और दिल्ली 12:10 में लैंड होना था. लेकिन इस गड़बड़ी के कारण दिल्ली पहुंचने में देरी हुई.

वीडियो: म्याऊं: सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना की भद्दी टिप्पणी, कैसे सुधरेंगे हालात?

Advertisement