The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Dhaka declared ‘non-family’ station due to ‘deteriorating’ security situation Indian officials

ढाका 'नॉन-फैमिली स्टेशन' घोषित किया गया, भारत ने क्यों उठाया बड़ा कदम?

अधिकारियों ने बताया कि देश में तनाव बढ़ने की आशंका है, क्योंकि शेख हसीना की अगुवाई वाली आवामी लीग अब भारत से अपनी गतिविधियां फिर से शुरू कर रही है.

Advertisement
Dhaka declared ‘non-family’ station due to ‘deteriorating’ security situation Indian officials
पिछले कुछ महीनों में भारतीय मिशनों के आसपास भीड़ द्वारा हमले की लगातार धमकी मिल रही है. (सांकेतिक फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
22 जनवरी 2026 (Published: 09:17 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों के बीच ढाका को 'नॉन-फैमिली स्टेशन' घोषित कर दिया है. इसका मतलब है कि बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग और अन्य मिशनों में तैनात अधिकारियों के परिवार वालों और आश्रितों को वापस बुलाया जाएगा. ये फैसला सुरक्षा स्थिति के बिगड़ने के कारण लिया गया है.

भारतीय अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में भारतीय मिशनों के आसपास भीड़ द्वारा हमले की लगातार धमकी मिल रही है. द हिंदू से जुड़े कल्लोल भट्टाचर्जी की रिपोर्ट के मुताबिक ढाका में भारतीय उच्चायोग के नजदीक दो दर्जन से ज्यादा विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया,

“ढाका को ‘नॉन-फैमिली’ स्टेशन घोषित करने का फैसला सुरक्षा हालात बिगड़ने की वजह से लिया गया है. पिछले कुछ महीनों में भारतीय उच्चायोग के आसपास 24 से ज्यादा विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं. साथ ही 18 दिसंबर को चटगांव में भारत के असिस्टेंट हाई कमीशन पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया.”

अधिकारी ने कहा कि दिसंबर 2025 से बांग्लादेश में भारतीय मिशनों को लगातार बढ़ते खतरों का सामना करना पड़ रहा है.

भारत-बांग्लादेश के संबंध पिछले महीने जुलाई मंचो (या इंकलाब मंच) के इस्लामी युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद से काफी बिगड़े हुए हैं. 12 दिसंबर को हादी को गोली मार दी गई थी. इसके बाद अफवाहें और आरोप फैलने लगे कि उनके हत्यारे भारत भाग गए हैं. इन अफवाहों के चलते ढाका में भारतीय उच्चायोग और चटगांव, खुलना तथा राजशाही में सहायक उच्चायोगों को धमकियां मिलने लगीं.

इसी दौरान अगरतला, कोलकाता और नई दिल्ली में भी जवाबी घटनाएं हुईं. जहां प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर नारे लगाए. वहीं, भारत के अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर में ढाका की ओर से भारत में स्थित बांग्लादेशी मिशनों की सुरक्षा को लेकर उठाई गई चिंताओं का समाधान पूरी तरह कर लिया गया है. नई दिल्ली के डिप्लोमैटिक इलाके में बांग्लादेश उच्चायोग की ओर जाने वाली सड़क पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

भारत लगातार बांग्लादेश में हो रहे घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए है. अधिकारियों ने बताया कि देश में तनाव बढ़ने की आशंका है, क्योंकि शेख हसीना की अगुवाई वाली आवामी लीग (जिसे बांग्लादेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है) अब भारत से अपनी गतिविधियां फिर से शुरू कर रही है.

17 जनवरी को आवामी लीग के नेताओं ने एक बड़ा प्रेस इवेंट आयोजित किया था. इसी तरह का एक मीडिया कार्यक्रम इस हफ्ते के अंत में नई दिल्ली में होने की उम्मीद है.

वीडियो: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

Advertisement

Advertisement

()