The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi water supply without proper testing many sample failed safety test claims CAG report

दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं, कैंसर, एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा, सरकारी रिपोर्ट में खुलासा

CAG ने चेतावनी दी है कि जिन इलाकों में अंडरग्राउंड पानी की सप्लाई की जा रही है और सैंपल पीने योग्य नहीं पाए गए हैं, वहां के लोगों को गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. CAG का मानना है कि पीने के पानी में रेडियोएक्टिव पदार्थों और भारी धातुओं की मौजूदगी जानलेवा हो सकती है. इससे जरूरी अंगों को नुकसान, एनीमिया और कैंसर हो सकता है.

Advertisement
Delhi water supply without proper testing many sample failed safety test claims CAG report
CAG रिपोर्ट में पीने वाले पानी की क्वालिटी पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं. (Photo: ITG/File)
19 जनवरी 2026 (Published: 02:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में गंदा पानी पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद अलग-अलग शहरों में पानी की क्वालिटी को लेकर सवाल उठने लगे. अब पता चला है कि खुद राजधानी दिल्ली का ही पानी पीने लायक नहीं है. यानी अभी जो पानी आप अपने घर में पी रहे हैं, वह खराब और हानिकारक हो सकता है. उससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी हो सकता है. ऐसा कोई और नहीं, बल्कि खुद केंद्र सरकार के अधीन कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (CAG) की रिपोर्ट कह रही है.

CAG की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में अंडरग्राउंड पानी के सैंपलों में आधे से अधिक क्वालिटी में फेल पाए गए. यानी वह पीने योग्य नहीं थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य भर में अंडरग्राउंड वाटर यानी जमीन के नीचे के पानी के 16,234 सैंपल लिए गए थे. इनमें आधे से अधिक, 55 फीसदी सैंपल फेल हो गए. यही नहीं, यह भी पाया गया कि राजधानी को वर्तमान में जितने पानी की जरूरत है, उससे 25 फीसदी कम ही पीने के लिए उपलब्ध है.

टेस्टिंग भी सही से नहीं हो रही

चिंता यहीं समाप्त नहीं होती. CAG ने अपने ऑडिट में पाया कि जो पानी की लोगों के घरों में हो रही है, उसकी भी टेस्टिंग ठीक ढंग से नहीं की जा रही है. वजह है कि दिल्ली जल बोर्ड के टेस्टिंग लैब में कर्मचारियों और उपकरणों की कमी है. साथ ही CAG ने पाया कि जो टेस्टिंग की भी जा रही है, वह भी BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) के तय मानक के हिसाब से नहीं हो रही है.

CAG ने यह भी पाया कि पांच साल में बोरवेल और कुओं से 80-90 मिलियन गैलन पानी प्रति दिन सप्लाई किया गया. इस पानी को बिना ट्रीट किए, कच्चा ही लोगों के घरों में सप्लाई किया गया. यह पानी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं खड़ा कर सकता है. CAG ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि जिन इलाकों में अंडरग्राउंड पानी की सप्लाई की जा रही है और सैंपल पीने योग्य नहीं पाए गए हैं, वहां के लोगों को गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.

कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा

CAG की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड की लैब में पानी के सैंपलों को BIS के तहत तय 43 पैरामीटर में से केवल 12 पैरामीटर पर टेस्ट किए गए. ऐसे में जहरीले पदार्थों, रेडियोएक्टिव तत्वों, बायोलॉजिकल और वायरोलॉजिकल पैरामीटर और आर्सेनिक और लेड जैसी भारी धातुओं के लिए जरूरी टेस्ट ही नहीं किए गए. ऑडिट में यह भी बताया गया है कि प्राइवेट तौर पर चलाए जा रहे वॉटर ट्रीटमेंट और रीसाइक्लिंग प्लांट में बैन, कैंसर पैदा करने वाले पॉलीइलेक्ट्रोलाइट्स का इस्तेमाल जारी है. जबकि इनके इस्तेमाल पर रोक लगाने के साफ निर्देश दिए गए थे.

यह भी पढ़ें- बेटे का रिजल्ट लेने स्कूल गए थे, गेट से निकलते ही मौत हो गई, CCTV में कैद हुई आखिरी सांस

ऐसे में CAG का साफ मानना है कि पीने के पानी में रेडियोएक्टिव पदार्थों और भारी धातुओं की मौजूदगी जानलेवा हो सकती है. इससे जरूरी अंगों को नुकसान, एनीमिया और कैंसर हो सकता है. इन टेस्ट को न करने से दिल्ली के निवासियों को गंभीर बीमारियों और लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा है. जन स्वास्थ्य अभियान इंडिया (JSAI) ने इस मामले में तुरंत जवाबदेही और सुधार की मांग की है. JSAI ने दिल्ली सरकार, दिल्ली जल बोर्ड और संबंधित रेगुलेटरी अथॉरिटी से अपील करते हुए कहा है कि:

निवासियों को बिना ट्रीट किए गए अंडरग्राउंड पानी की सप्लाई तुरंत बंद करें.

  • BIS पीने के पानी के स्टैंडर्ड का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें.
  • वॉटर टेस्टिंग लैब को अपग्रेड करें और उनमें पर्याप्त स्टाफ रखें.
  • स्वास्थ्य के लिए जरूरी सभी पैरामीटर के लिए व्यापक टेस्टिंग करें.
  • हर 15 दिन में पानी की गुणवत्ता की टेस्टिंग सुनिश्चित करें.
  • पारदर्शिता के लिए पानी की गुणवत्ता का सारा डेटा सार्वजनिक करें.

वीडियो: गंदा पानी पीने से बीमार लोगों से मिले राहुल गांधी, सरकार को क्या याद दिला दिया?

Advertisement

Advertisement

()