जिस हार्ड डिस्क की वजह से हुआ राम केश का मर्डर, उसमें 15 और महिलाओं के अश्लील वीडियो थे
Delhi UPSC Candidate Murder Update: पुलिस ने बताया कि आरोपी अमृता और सुमित ने राम केश के मर्डर की साजिश रची क्योंकि उन्हें डर था कि वह उसके प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट कर सकता है.

दिल्ली में UPSC कैंडिडेट राम केश मीणा की मौत के मामले में अहम जानकारी सामने आई है. पुलिस ने बताया कि जिस हार्ड डिस्क की वजह से राम केश का मर्डर हुआ उसमें कम से कम 15 और महिलाओं की अश्लील तस्वीरे हैं. पुलिस का मानना है कि राम केश को इस तरह का कंटेंट स्टोर करना की लत थी और इसी वजह से उसकी हत्या भी हुई.
पुलिस ने क्या बतायादिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) रवींद्र यादव ने NDTV को बताया कि पुलिस को पता चला है कि इसमें कई दूसरी महिलाओं के प्राइवेट वीडियो थे. उन्होंने संदेह जताया कि ये वीडियो शायद उनकी मर्जी के बिना स्टोर किए गए थे. यादव ने बताया कि आरोपी अमृता और सुमित ने राम केश के मर्डर की साजिश रची क्योंकि उन्हें डर था कि वह उसके प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट कर सकता है.
यह भी पढ़ेंः घी-शराब डाली फिर फाड़ दिया सिलेंडर... UPSC छात्र के मर्डर का केस खुला, गर्लफ्रेंड ने रची थी साजिश
रिपोर्ट के मुताबिक, जांचकर्ताओं को अमृता से मिली हार्ड डिस्क पर कम से कम 15 महिलाओं के प्राइवेट विजुअल्स मिले हैं. इसे लेकर यादव ने कहा कि वह इस पर कॉमेंट नहीं करना चाहते क्योंकि पुलिस को अभी इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने यह कन्फर्म किया कि हार्ड डिस्क और राम केश के दूसरे डिवाइस पर कम से कम 15 और महिलाओं के वीडियो मिले हैं.
बता दें कि अमृता ने पुलिस को बताया कि उसने राम केश की हत्या की साजिश इसलिए रची क्योंकि उसने उसके प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करके हार्ड डिस्क पर स्टोर कर लिए थे. उसने बार-बार उससे वीडियो डिलीट करने को कहा था. लेकिन उसने मना कर दिया. इसी के चलते अमृता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और एक अन्य शख्स के साथ मिलकर राम केश की हत्या की साजिश रची.
यह भी पढ़ेंः UPSC छात्र को मारने वाली अमृता से परिवार ने तोड़ दिया था नाता, पिता ने अखबार में दिया था विज्ञापन
क्या है पूरा मामलामालूम हो कि 6 अक्टूबर को दिल्ली के गांधी विहार की एक इमारत में आग लगने के बाद UPSC अभ्यर्थी राम केश मीणा का शव झुलसा हुआ मिला था. पहली नजर में यह एक हादसा लग रहा था. लेकिन जब पुलिस ने इसकी छानबीन की तो हत्या की जानकारी सामने आई. पुलिस ने बताया कि राम केश की लिव इन पार्टनर अमृता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित और उसके दोस्त संदीप के साथ मिलकर राम केस की हत्या की थी. आरोपियों ने प्लानिंग ऐसी की थी कि यह एक मर्डर नहीं, बल्कि हादसा लगे. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की डिटेल्स निकाली और मामला खोल दिया.
वीडियो: घी और शराब से गर्लफ्रेंड ने बनाया यूपीएससी छात्र के मौत का प्लान, ऐसे खूला पोल


